मामला- लालपुर थाना में हुई व्यवसायी पवन अग्रवाल की हत्या का – 18 सितंबर को अपराधियों ने गोली मार की थी हत्या रांची . लालपुर थाना क्षेत्र में 18 सितंबर को हुई व्यवसायी पवन अग्रवाल की हत्या में शामिल अपराधियों का सुराग तीन थानेदार मिल कर भी नहीं लगा पा रहे हैं. तीन थानेदार में लालपुर थानेदार शैलेश कुमार, सुखदेवनगर थानेदार रंधीर कुमार और सदर थानेदार रंजीत कुमार शामिल हैं. वरीय पुलिस अधिकारियों को पूरी उम्मीद थी कि तीनों मिल कर इस केस को सुलझा लेंगे. क्योंकि इसके पहले तीनों मिल कर रांची जिले की कई बड़ी घटनाओं को सुलझा चुके है. लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी न हत्यारे का सुराग मिला और न ही हत्या की वजह. वैसे इस हत्याकांड में अनुसंधान की जिम्मेवार लालपुर थाना में पदस्थापित दारोगा बलवीर सिंह की है. अभी तक के अनुसंधान में पुलिस को हत्याकांड के पीछे जमीन विवाद से संबंधित जानकारी मिली है. लेकिन किस जमीन को लेकर विवाद था. जमीन कहां है. इसके बारे पुलिस को कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है. पुलिस मामले में सुराग लगाने के लिए कुछ जमीन कारोबारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर चुकी है. लेकिन इसके बावजूद पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली. उल्लेखनीय है कि इस्ट जेल रोड के रतन सिंह रोड निवासी व्यवसायी पवन अग्रवाल की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. उन्हें तीन गोली मारी गयी थी. एक गोली हाथ में लगी थी जबकि दो गोली छाती में. घटना के बाद उन्हें सेंटेविटा अस्पताल ले जाया गया था. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. घटना के बाद व्यवसायी संघ की ओर से पुलिस पर हत्या में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने को लेकर दबाव भी बनाया गया था. पुलिस की ओर से आश्वासन भी दिया गया था. लेकिन इसका भी कोई नतीजा अभी तक नहीं निकला.
BREAKING NEWS
तीन थानेदार मिल कर भी नहीं लगा पा रहे हत्यारों का सुराग
मामला- लालपुर थाना में हुई व्यवसायी पवन अग्रवाल की हत्या का – 18 सितंबर को अपराधियों ने गोली मार की थी हत्या रांची . लालपुर थाना क्षेत्र में 18 सितंबर को हुई व्यवसायी पवन अग्रवाल की हत्या में शामिल अपराधियों का सुराग तीन थानेदार मिल कर भी नहीं लगा पा रहे हैं. तीन थानेदार में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement