– बीएलओ को दे अपना आवेदनवरीय संवाददाता रांचीजिनका नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ पाया है वे निराश न हों. उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जायेगा. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. नये नाम जोड़ने के लिए आवेदक बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं. अगर किसी व्यक्ति को अपना नाम जुड़वाना है तो वे सीधा बीएलओ को अपना आवेदन दें. ताकि, जल्द नाम जुड़ जायें. ऑनलाइन फार्म जमा करने से इस प्रक्रिया में दस दिनों से ज्यादा समय लग सकता है. ऑनलाइन आवेदन भरते हैं तो भी आपके आवेदन बीएलओ को ही दिये जायेंगे.कौन फॉर्म किसके लिए:फॉर्म-6: नया नाम जोड़ने के लिए.फॉर्म-7: नाम हटाने के लिए.फॉर्म-7(ए): एनआरआइ के लिए है.फॉर्म-8: मतदाता सूची में नाम संशोधनआवेदन तीन स्तर पर जमा होंगे:मतदाता अपने आवेदन तीन स्तर पर जमा कर सकते हैं. लोग चाहे तो बीएलओ को भी अपना आवेदन दे सकते हैं. इसके अलावा ऑनलाइन भी आवेदन जमा कर सकते हैं. या फिर समाहरणालय में संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी(इआरओ) कार्यालय में लगे ड्रॉप बॉक्स में भी जमा कर सकते हैं.कार्ड देने के बाद ही करने होंगे फैसिलिटेटर को पैसे:वोटर कार्ड बनाने के लिए फैसिलिटेटर को अब पहले पैसे नहीं देने पड़ेंगे. पूर्व में फैसिलिटेटर को पैसे देने होते थे लेकिन, इस प्रावधान में संशोधन कर दिया गया है. फैसिलिटेटर द्वारा वोटर कार्ड निर्गत करने के पश्चात 50 रुपये देने होंगे. यह राशि पेड सर्विस के तहत ही दी जाती थी. कांके, हटिया, रांची व खिजरी विधानसभा में कुल 11 फैसिलिटेटर नियुक्त किये गये हैं. खिजरी विधानसभा में दो फैसिलिटेटर हैं शेष तीनों विधानसभा में तीन-तीन फैसिलिटेटर नियुक्त किये गये हैं.फॉर्म डाउनलोड भी कर सकते हैं:मतदाता फॉर्म के वेबसाइट ीू्र.ल्ल्रू.्रल्ल से निकाल सकते हैं.क्या करें:सबसे पहले ूीङ्म्नँं१’ँंल्लि.ल्ल्रू.्रल्ल पेज के इंपोर्टेंट न्यूज बुलेटिन सेग्मेंट में वोटर कैन सर्च देयर डिटेल्स क्लिक करें और अपना नाम सर्च करें. अगर आपका नाम नहीं है या आपके द्वारा दी गयी जानकारियों में कोई त्रुटि रह गयी हो तो आवेदन जमा कर सकते हैं.
BREAKING NEWS
निराश न हों, मतदाता सूची में नाम जुड़ रहे हैं
– बीएलओ को दे अपना आवेदनवरीय संवाददाता रांचीजिनका नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ पाया है वे निराश न हों. उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जायेगा. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. नये नाम जोड़ने के लिए आवेदक बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं. अगर किसी व्यक्ति को अपना नाम जुड़वाना है तो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement