35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने सृष्टिकर्ता से प्रेम करें : कार्डिनल

फोटो ट्रैक कार्डिनल- ब्रांबे में तीन दिवसीय मरियाधाम वार्षिक करिश्माई सम्मेलन संवाददाता रांची मरियाधाम वार्षिक करिश्माई सम्मेलन के समापन दिवस पर कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने यूखरिस्तीय समारोह की अगुवाई की. इसमें उन्होंने कहा कि हमें अपने सृष्टिकर्ता से प्रेम करने की जरूरत है. उनके प्रति हमारे प्रेम में पड़ोसी के प्रति प्यार भी समाहित […]

फोटो ट्रैक कार्डिनल- ब्रांबे में तीन दिवसीय मरियाधाम वार्षिक करिश्माई सम्मेलन संवाददाता रांची मरियाधाम वार्षिक करिश्माई सम्मेलन के समापन दिवस पर कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने यूखरिस्तीय समारोह की अगुवाई की. इसमें उन्होंने कहा कि हमें अपने सृष्टिकर्ता से प्रेम करने की जरूरत है. उनके प्रति हमारे प्रेम में पड़ोसी के प्रति प्यार भी समाहित हो. स्वयं को दुनियावी आकर्षणों से मुक्त रखें. खुद के साथ और समाज में शांति स्थापित करें. हमारा आचरण ज्योति की संतान की तरह हो, ताकि हमारा व्यवहार दूसरों को आलोकित करे. मातृधाम आश्रम बनारस के फादर अनिल देव ने कहा कि दूसरों के साथ भी हमारे संबंध सौहार्द पूर्ण होने चाहिए. जहां भी रहें दूसरों के साथ बेहतर संबंध रखें. तीन दिवसीय सम्मेलन को ऑग्जीलरी बिशप तेलेस्फोर बिलुंग, फादर आकाश, फादर होनोरियुस कुमार खाखा, फादर जॉन एक्का, फादर बेनेडिक्ट टेटे, पौलुस धान, डॉ रजनी पुष्पा सिंकु व अविनाश बाड़ा ने भी संबोधित किया. सम्मेलन का आयोजन मरियाधाम प्रार्थना केंद्र ब्रांबे में किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें