17 हजार पदों के लिए आमंत्रित किये गये थे आवेदन
रांची : राज्य के 24 में से 22 जिलों में प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की जा सकी. प्राथमिक हिंदी व उर्दू सहायक शिक्षक के लगभग 17 हजार पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए राज्य सरकार ने नवंबर 2013 में आवेदन आमंत्रित किया था. आवेदन जमा करने की तिथि 30 दिसंबर 2013 को समाप्त हो गयी. इसके दस माह तक सरकार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी नहीं कर सकी.
इस दौरान केवल रांची व पलामू जिला में शिक्षकों की नियुक्ति हो सकी. रांची में 590 हिंदी सहायक शिक्षक, 105 उर्दू शिक्षक व पलामू में 38 उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति हुई. अब चुनाव आचार संहिता लग जाने के कारण शिक्षक की नियुक्ति नहीं हो सकेगी. राज्य में कक्षा एक से आठ में शिक्षक नियुक्ति के लिए वर्ष 2013 में शिक्षक पात्रता परीक्षा ली गयी. 28 मई 2013 को शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया. कक्षा छह से आठ में शिक्षक नियुक्ति के लिए शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अनुरूप पद सृजित नहीं था. इस कारण नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी.
कक्षा छह से आठ में पद सृजित नहीं होने के कारण अंत में सरकार ने कक्षा एक से पांच में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया. इसके बाद सभी जिलों में कक्षा एक से पांच तक में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हुई. प्रक्रिया के दौरान जुलाई में मेरिट लिस्ट जारी करने की प्रक्रिया भी शुरू हुई. रांची में हिंदी व उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति के लिए मेरिट लिस्ट जारी किया गया. पलामू में उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति का मेरिट लिस्ट जारी हुआ. इधर आवेदन जमा करने के बाद कई महीने बीत गये लेकिन सरकार की ओर से शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकी.