22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब भी हुई नियुक्ति रिक्त रह गये शिक्षकों के पद

वर्ष 2012 में प्लस टू शिक्षक नियुक्ति में 600 पद रह गये थे रिक्त अपग्रेड उच्च विद्यालय शिक्षक नियुक्ति में 557 पद पर नियुक्ति नहीं संवाददाता, रांचीराज्य में जब भी शिक्षकों की नियुक्ति हुई पद रिक्त रह गये. 2008 से अब तक राज्य में झारखंड में चार बार शिक्षकों की नियुक्ति हुई है. कभी भी […]

वर्ष 2012 में प्लस टू शिक्षक नियुक्ति में 600 पद रह गये थे रिक्त अपग्रेड उच्च विद्यालय शिक्षक नियुक्ति में 557 पद पर नियुक्ति नहीं संवाददाता, रांचीराज्य में जब भी शिक्षकों की नियुक्ति हुई पद रिक्त रह गये. 2008 से अब तक राज्य में झारखंड में चार बार शिक्षकों की नियुक्ति हुई है. कभी भी शत-प्रतिशत पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो सकी. वर्ष 2008 में प्राथमिक विद्यालय में 4500 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये थे. जिसमें से मात्र 491 पदों पर ही शिक्षकों की नियुक्ति हुई. वर्ष 2010 में राजकीयकृत उच्च विद्यालय में 2300 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा हुई, जिसमें से 1600 पदों पर नियुक्ति हुई. वर्ष 2012 में हुई प्लस टू उच्च विद्यालय शिक्षक नियुक्ति परीक्षा व वर्ष 2014 में अपग्रेड उच्च विद्यालय में हुई शिक्षक नियुक्ति में भी पद रिक्त रह गये. जीव विज्ञान में 250 में 234 पद रिक्त अपग्रेड उच्च विद्यालय शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में जीव विज्ञान / रसायन विषय में शिक्षकों के सबसे अधिक पद रिक्त रह गये. 250 पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा ली गयी थी. इसमें से मात्र 16 पद के लिए अभ्यर्थी का चयन हुआ. शिक्षक के 234 पद रिक्त रहे गये. परीक्षार्थियों का कहना है कि जीव विज्ञान की पुन:परीक्षा में वर्ष 2012 में हुई परीक्षा की तुलना में प्रश्नों की संख्या कम थी. परीक्षा का पैटर्न भी अलग था. कुछ विषयों में प्रश्न सिलेबस के अनुरूप नहीं थे. इससे परीक्षार्थियों को काफी परेशानी हुई. वर्ष 2012 की परीक्षा में 12 सवाल में से छह सवाल हल करना था, जबकि वर्ष 2014 में आठ प्रश्न में से छह प्रश्न का जवाब देने को कहा गया था. इस कारण अधिकांश परीक्षार्थी सफल नहीं हो सके. राज्य में शिक्षकों की नियुक्ति की स्थिति वर्षकुल पदसफल विद्यार्थी 2008 4500491201023001600201218401233201425131956

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें