अमेरिका में पीएम मोदी को छूट संबंधी दलील देने का मामला एजेंसियां, वाशिंगटनन्यू यॉर्क की एक अदालत में दायर कथित मानवाधिकार उल्लंघन मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्राप्त छूट संबंधी विदेश विभाग की दलील पर अपना जवाब दायर करने के लिए याचिकाकर्ताओं को 15 दिन का समय दिया गया है. न्यू यॉर्क के दक्षिणी जिले के अमेरिकी अटार्नी प्रीत भराड़ा ने गुजरात में 2002 के सांप्रदायिक दंगे में मोदी की कथित भूमिका से संबद्ध मामले में 19 अक्तूबर को अदालत में दलील दी थी कि उन्हें प्रधानमंत्री होने के नाते छूट प्राप्त है. गोधरा के बाद के दंगे के दो बेनाम पीडि़तों और न्यूयार्क स्थित मानवाधिकार संगठन, अमेरिकन जस्टिस सेंटर (एजेसी) की ओर से यह याचिका दायर की गयी है. 30 सितंबर को विदेश विभाग ने न्याय विभाग को एक पत्र लिख कर बताया था कि भारत सरकार ने मामले को ‘मोदी को प्राप्त छूट के आधार पर खारिज करने’ का अनुरोध किया है. विदेश विभाग में काूननी सलाहकार मेरी मेकलोएड ने 30 सितंबर को कार्यवाहक सहायक अटार्नी जनरल जोएस आर ब्रांडा को पत्र लिखा. उसी दिन मोदी ने व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात की थी. विदेश विभाग ने पत्र में लिखा है कि अमेरिका प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ दायर इस मामले को शीघ्र खारिज किये जाने को खास महत्व देता है, क्योंकि इस तरह के कदम का विदेश नीति पर प्रभाव पड़ सकता है. एक बयान में एजेसी ने दलील दी है कि भराड़ा की ओर से पेश छूट संबंधी सुझाव अदालत पर बाध्यकारी नहीं है. इसमें कहा गया है कि यह मामला उस समय का है, जब मोदी प्रधानमंत्री नहीं बने थे और केवल गुजरात के मुख्यमंत्री थे. मुख्यमंत्री छूट के दायरे में नहीं आते हैं.
BREAKING NEWS
याचिकाकर्ताओं को दो हफ्ते का समय
अमेरिका में पीएम मोदी को छूट संबंधी दलील देने का मामला एजेंसियां, वाशिंगटनन्यू यॉर्क की एक अदालत में दायर कथित मानवाधिकार उल्लंघन मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्राप्त छूट संबंधी विदेश विभाग की दलील पर अपना जवाब दायर करने के लिए याचिकाकर्ताओं को 15 दिन का समय दिया गया है. न्यू यॉर्क के दक्षिणी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement