पुरस्कार में मिली राशि पाक में शिक्षा के क्षेत्र में लगाने का संकल्प एजेंसियां, वाशिंगटनपाकिस्तानी किशोरी और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसफजई को अमेरिका के लिबर्टी मेडल से नवाजा गया है. इस अमेरिकी पुरस्कार को हासिल करनेवाली सबसे युवा विजेता मलाला ने कहा कि यह सम्मान उन्हें भारत समेत विभिन्न देशों में बाल अधिकारों के लिए उनका अभियान जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करेगा. मलाला ने पुरस्कार में मिली एक लाख डॉलर की राशि को पाकिस्तान में शिक्षा के लिए देने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा, ‘हम एक बेपरवाह पीढ़ी नहीं बन सकते हैं. मैं दुनिया के सभी देशों से कहूंगी, आइये युद्धों को ‘ना’ कहें. विवादों को ‘ना’ कहें. इसके साथ ही मलाला ने कहा कि वह भारत, सीरिया, नाइजीरिया और गाजा जैसे स्थानों पर संकटों में फंसे बच्चों के लिए बात कर रही हैं.’ इस पुरस्कार के पूर्व विजेताओं में हिलेरी क्लिंटन, टोनी ब्लेयर, जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश, बिल क्लिंटन, कोफी अन्नान और हामिद करजई शामिल हैं. फिलाडेल्फिया में नेशनल कंस्टीट्यूशन सेंटर में 1400 दर्शकों को संबोधित करते हुए 17 वर्षीय मलाला ने धन को बंदूकों के बजाय किताबों पर खर्च करने की अपील की. उन्होंनेे कहा कि इतिहास कोई आसमान से बन कर नहीं आते, हम ही इतिहास रचते हैं. उन्होंने कहा, ‘हम एक साथ मिल कर डर, अत्याचार और आतंकवाद से कहीं ज्यादा मजबूत हैं.’आतंकवाद के खिलाफ शिक्षा सर्वश्रेष्ठ हथियार मलाला ने कहा, ‘मैं उन लोगों के लिए बोलती हूं, जिनकी अपनी आवाज नहीं है. मैं उन लड़कियों के लिए बोलती हूं, जिन्हें सताया जाता है. मुझे क्यों नहीं बोलना चाहिए? हमारे देश के लिए यह हमारा कर्तव्य है. मुझे स्कूल जाने के हमारे अधिकार के बारे में बोलने की जरूरत थी.’ उन्होंने कहा, ‘शिक्षा गरीबी, अज्ञानता और आतंकवाद के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ हथियार है.’ मलाला उस समय अंतरराष्ट्रीय तौर पर चर्चा में आ गयी थीं, जब उन्होंने 11 साल की उम्र में पाकिस्तान में बीबीसी के लिए तालिबान के शासन के अंतर्गत जीवन के बारे में लिखना शुरू किया. गुल मकाई उपनाम से वह अक्सर अपने समुदाय में लड़कियों की शिक्षा के लिए अपने परिवार की लड़ाई के बारे में बोलती थी.
BREAKING NEWS
मलाला अमेरिकी लिबर्टी मेडल से सम्मानित
पुरस्कार में मिली राशि पाक में शिक्षा के क्षेत्र में लगाने का संकल्प एजेंसियां, वाशिंगटनपाकिस्तानी किशोरी और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसफजई को अमेरिका के लिबर्टी मेडल से नवाजा गया है. इस अमेरिकी पुरस्कार को हासिल करनेवाली सबसे युवा विजेता मलाला ने कहा कि यह सम्मान उन्हें भारत समेत विभिन्न देशों में बाल अधिकारों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement