36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थापना दिवस समारोह अच्छे ढंग से हो : मुख्य सचिव

वरीय संवाददातारांची : मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने कहा कि स्थापना दिवस समारोह अच्छे ढंग हो. मुख्य सचिव ने झारखंड स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित किये जानेवाले कार्यक्रमों को लेकर विभिन्न विभागों के सचिवों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ विचार- विमर्श किया. वह बुधवार को राज्य स्थापना दिवस समारोह 15 नवंबर 2014 की […]

वरीय संवाददातारांची : मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने कहा कि स्थापना दिवस समारोह अच्छे ढंग हो. मुख्य सचिव ने झारखंड स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित किये जानेवाले कार्यक्रमों को लेकर विभिन्न विभागों के सचिवों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ विचार- विमर्श किया. वह बुधवार को राज्य स्थापना दिवस समारोह 15 नवंबर 2014 की तैयारियों की समीक्षा हेतु उच्च स्तरीय बैठक कर रहे थे. बैठक में मुख्य सचिव ने मुख्य समारोह स्थल पर परेड एवं सांस्कृतिक झांकी का आयोजन, मंच निर्धारण, मंच सज्जा, दीप प्रज्वलन, बैठने एवं जलपान आदि की व्यवस्था, भगवान बिरसा मुंडा के समाधि स्थल पर माल्यार्पण आदि कायार्ें को चुस्त-दुरुस्त तरीके से करने पर बल दिया. उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्तरीय खिलाडि़यों द्वारा फुटबॉल मैच कराये जाने पर भी विचार किया. बैठक में प्रधान सचिव कैबिनेट जेबी तुबिद, कृषि विभाग के प्रधान सचिव विष्णु कुमार, प्रधान सचिव आइटी एनएन सिन्हा, प्रधान सचिव समाज कल्याण विभाग राजीव अरुण एक्का, सचिव कला एवं सांस्कृतिक वंदना, सचिव श्रम विभाग राहुल शर्मा, जोनल आइजी एमएस भाटिया, एसएसपी प्रभात कुमार, निदेशक पीआरडी अवधेश पांडेय, नगर निगम सीईओ मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें