एजेंसियां, वाशिंगटनपूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के साथ संबंधों को लेकर चर्चा में आयी मोनिका लेविंस्की 13 साल बाद पब्लिक लाइफ में लौटी हैं. उन्होंने सोमवार को एक सम्मेलन को संबोधित किया. इसके साथ ही वह ट्विटर पर आ गयी हैं. मोनिका ने सार्वजनिक मंच से अपने और क्लिंटन के साथ प्रेम प्रसंग पर चुप्पी भी तोड़ी. मोनिका फिलाडेल्फिया में आयोजित फोर्ब्स के पहले अंडर 30 समिट में बोल रही थीं.व्हाइट हाउस में इंटर्न रहीं 41 वर्षीय मोनिका ने बताया कि क्लिंटन के साथ प्यार में पड़ने के बाद वह साइबर बुलीइंग की सबसे पहली पीडि़तों में से एक थीं. वह संभवत: पहली महिला थी, जिसकी जिंदगी इंटरनेट ने तबाह कर दी. मोनिका ने साइबर बुलीइंग के खिलाफ एक कैंपेन शुरू करने की घोषणा की. अपने भावनात्मक भाषण में मोनिका ने कहा कि उस दौरान न तो फेसबुक होता था और न ही ट्विटर या इंस्टाग्राम. फिर भी न्यूज और मनोरंजन वेबसाइट्स पर कई तरह की खबरें आती थीं. उन पर कॉमेंट्स आते थे. लोग ई-मेल के जरिये दूसरों से स्टोरी शेयर करते थे. यह आज जितना तेज नहीं था, लेकिन फिर भी यह स्टोरी पूरी दुनिया में फैली. यह शायद सोशल मीडिया का पहला कदम था. मोनिका ने बताया कि कैसे उन्हें बदनामी, तनाव और डिप्रेशन झेलना पड़ा. कई बार उनके मन में आत्महत्या का विचार भी आया. उन्होंने कहा कि मैं लगातार कंप्यूटर स्क्र ीन पर देखती थी. हर दिन भगवान को कोसती थी. कई बार ऐसी स्टोरीज को देख कर मैंने दिनभर सोचती रहती, यह कितना गलत या तोड़-मरोड़ कर लिखा गया है. दिन भर मन में एक बात घूमती रहती कि मैं मर जाना चाहती हूं. मोनिका ने बताया कि वह साइबर बुलीइंग के खिलाफ कैंपेन से तब जुड़ीं, जब 2010 में न्यू जर्सी में 18 साल के एक लड़के का किसी दूसरे व्यक्ति को किस करने का वीडियो रिकॉर्ड किया गया. लड़के ने बाद में आत्महत्या कर ली.मोनिका अब ट्विटर पर भी आ गयी हैं. मोनिका की प्रोफाइल में उनका परिचय सामाजिक कार्यकर्ता, सार्वजनिक वक्ता, वेनिटी फेयर की योगदानकर्ता के रूप में दिया गया है. मोनिका ने अपना पहला ट्वीट किया, हेयर वी गो. अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि सम्मेलन से पहले उत्साहित और नर्वस महसूस कर रही हूं. उनके 18000 से अधिक फॉलोअर बन चुके थे.मोनिका ने 2005 में इंग्लैंड के लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स में अध्ययन के लिए अमेरिका छोड़ दिया था. वहां मोनिका ने सामाजिक मनोविज्ञान में स्नातक किया. उसके बाद अपनी जिंदगी नये सिरे से शुरू करने के लिए मीडिया से दूर रहने की कोशिश की. इस साल उन्होंने वेनिटी फेयर मैगजीन में एक लेख के जरिये पहली बार क्लिंटन अफेयर पर अपना पक्ष रखा था. मोनिका के साथ अफेयर सामने आने के बाद तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के खिलाफ निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में महाभियोग प्रस्ताव पास किया गया था. हालांकि ऊपरी सदन सीनेट में यह प्रस्ताव पास नहीं हुआ था.
BREAKING NEWS
मोनिका लेविंस्की ने तोड़ी चुप्पी, कहा : क्लिंट से था प्यार
एजेंसियां, वाशिंगटनपूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के साथ संबंधों को लेकर चर्चा में आयी मोनिका लेविंस्की 13 साल बाद पब्लिक लाइफ में लौटी हैं. उन्होंने सोमवार को एक सम्मेलन को संबोधित किया. इसके साथ ही वह ट्विटर पर आ गयी हैं. मोनिका ने सार्वजनिक मंच से अपने और क्लिंटन के साथ प्रेम प्रसंग पर चुप्पी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement