35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयले का रूप देख चमका बाजार

शेयर. हफ्ते भर की ऊंचाई पर पहुंच सेंसक्स ने मनाया धनतेरसमंगलवार को मंगलयात्रा की तरह शेयर बाजार पारंपरिक तरीके से धनतेरसी लक्ष्य की ओर जा रहा था. अचानक सरकार ने कोल ब्लॉकों के आवंटन की व्यापक रूपरेखा तैयार करने की घोषणा कर दी. फिर क्या था. कोयले का नया रूप देख कर बाजार मंत्रमुग्ध होकर […]

शेयर. हफ्ते भर की ऊंचाई पर पहुंच सेंसक्स ने मनाया धनतेरसमंगलवार को मंगलयात्रा की तरह शेयर बाजार पारंपरिक तरीके से धनतेरसी लक्ष्य की ओर जा रहा था. अचानक सरकार ने कोल ब्लॉकों के आवंटन की व्यापक रूपरेखा तैयार करने की घोषणा कर दी. फिर क्या था. कोयले का नया रूप देख कर बाजार मंत्रमुग्ध होकर झूमने लगा और वह एक सप्ताह की ऊंचाई पर पहुंच गया. सोने पे सुहागा यह रहा कि सर्राफा बाजार में भी घरेलू मांग और लिवाली तेज होने से सोने-चांदी की कीमतों मंे 150 रुपये की उछाल आयी. वहीं, सेवाक्षेत्र ने भी त्योहारी सीजन में नहले पर दहला जड़ते हुए यह रिपोर्ट जारी की यदि त्योहारी सीजन में नियुक्तियां होने से रोजगार सृजन में मदद मिलेगी. कुल मिला कर यह कि दिवाली में बाजार अच्छे दिन का एहसास करने के मूड में दिखायी दे रहा है. एजेंसियां, मुंबईबिजली, धातु तथा बैंकिंग शेयरों की अगुवाई में मंगलवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 146 अंक मजबूत होकर एक सप्ताह के उच्च स्तर 26,575.65 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 48 अंक की बढ़त के साथ 7,900 अंक से ऊपर बंद हुआ. यह लगातार तीसरा सत्र है, जब बाजार में तेजी दर्ज की गयी. सरकार द्वारा कोयला खानों के आबंटन के लिए व्यापक रूपरेखा तय किये जाने के बाद बाजार में यह तेजी आयी. सरकार की पहल से जिंदल स्टील पावर, हिंडाल्को, टाटा स्टील तथा सेसा स्टरलाइट के शेयरों में अच्छी लिवाली देखी गयी और इनके शेयर 7.46 प्रतिशत तक चढ़े. कारोबारियों के अनुसार, इसके अलावा शुद्ध रूप से बिकवाल रहने के बाद विदेशी संस्थागत निवेशकों की फिर से लिवाली से भी बाजार में मजबूती आयी.नौ अक्तूबर के बाद सेंसेक्स का उच्च स्तर30 शेयरोंवाला सूचकांक 145.80 अंक या 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,575.65 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 26,615.41 से 26,407.00 अंक के दायरे में रहा. नौ अक्तूबर के बाद सेंसेक्स का यह उच्च स्तर है. उस दिन सेंसेक्स 26,637.28 अंक पर बंद हुआ था. तीन दिन में बंबई शेयर बाजार 576 अंक मजबूत हुआ है. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 48.35 अंक या 0.61 प्रतिशत बढ़ कर 7,927.75 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 7,936.60 से 7,874.35 अंक के दायरे में रहा. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 लाभ में रहे. वहीं कोल इंडिया, ओएनजीसी तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज की अगुवाई में आठ शेयर नुकसान में रहे.कोयला खानों की होगी ई-नीलामीडीजल को नियंत्रण मुक्त करने तथा प्राकृतिक गैस की नयी कीमत को पिछले सप्ताह लागू करने के बाद मोदी सरकार ने सोमवार को कोयला खानों की ई-नीलामी के लिए अध्यादेश लाने को लेकर राष्ट्रपति को सिफारिश करने का निर्णय किया. सुप्रीम कोर्ट के पिछले महीने 1993 से आबंटित 214 कोयला खानों का आबंटन रद्द होने के बाद यह निर्णय किया गया है.बॉक्स आइटमधनतेरस की लिवाली से सोने की चमक बढ़ीनयी दिल्ली. मजबूत वैश्विक रुख के बीच ‘धनतेरस’ के मौके पर आभूषण विक्रेताओं के साथ खुदरा विक्रेताओं की लिवाली से दिल्ली के थोक सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत 150 रुपये की तेजी के साथ 27,925 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की उठान बढ़ने के कारण चांदी की कीमत भी 150 रुपये की तेजी के साथ 39,000 रुपये प्रति किग्रा हो गयी. सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि धनतेरस का मौका बहुमूल्य धातुओं की खरीददारी के लिए बेहद उपयुक्त माना जाता है. इस मौके पर की गयी सांकेतिक लिवाली तथा विदेशी बाजारों में बेहतरी के रुख से यहां उपभोक्ताओं का उत्साह बढ़ने से बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी आयी. पिछले वर्ष धनतेरस के मौके पर सोने की कीमत 31,400 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 150-150 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 27,925 रुपये और 27,725 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी. सोमवार को इसमें 75 रुपये की तेजी आयी थी. हालांकि सीमित सौदों के बीच सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव के बाद गिन्नी के भाव 24,300 रुपये प्रति 8 ग्राम के पूर्वस्तर पर बंद हुए. इसी प्रकार चांदी तैयार की कीमत 150 रुपये की तेजी के साथ 39,000 रुपये प्रति किग्रा और साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 65 रुपये की तेजी के साथ 38,715 रुपये प्रति किग्रा बंद हुई.सोने में निवेश को लेकर मध्यम वर्ग में उत्साहनयी दिल्ली. उद्योग मंडल एसोचैम सर्वेक्षण के अनुसार, मध्यमवर्गीय तबके में सोने में निवेश को लेकर ज्यादा उत्साह है. इस ओर आकर्षित लोग सोने में निवेश को भरोसेमंद और सुरक्षित मानते है. एसोचैम की मंगलवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि नौकरीपेशा मध्यवर्गीय लोगों में सोना निवेश के मामले में सबसे आकर्षक संपत्ति लग रही है. यह रोचक तथ्य भी सामने आया है कि सोने की तरफ झुकाव रखनेवाली महिलाओं, कामकाजी महिलाओं के एक बड़े तबका का झुकाव शेयरों की ओर बढ़ा है. नौकरी पेशा महिलाएं म्यूचुअल फंड के जरिये शेयर बाजार में निवेश कर रही हैं. यह सर्वे अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे में करीब 1200 नौकरी पेशा लोगों के बीच किया गया. त्योहारी सीजन में नियुक्ति से नये रोजगार सृजन में मिलेगी मददनयी दिल्ली. त्योहारी मौसम में रोजगार बढ़ रहे हैं, क्योंकि अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में 4.5 लाख लोगों के लिए रोजगार के मौके पैदा होंगे. विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसा ई-वाणिज्य, आतिथ्य एवं खुदरा क्षेत्रों में मांग बढ़ने से हुआ है. कारोबारी रुझान और हालात में सुधार के मद्देनजर पिछले कुछ महीने में नियुक्ति की स्थिति में सुधार हुआ है. त्योहारी मौसम के कारण कारोबार बढ़ाने के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की नियुक्ति पर ध्यान दिया जा रहा है. इंडियन स्टाफिंग फेडरेशन की कार्यकारी निदेशक सुचिता दत्ता ने कहा कि त्योहारी मौसम में नियुक्ति 5-15 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है. तीसरी तिमाही में रोजगार सृजन 3-4.5 लाख रहेगा और ज्यादातर मांग ई-वाणिज्य, आतिथ्य और खुदरा क्षेत्र से आयेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें