27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यटन स्थल बनेगा लोटा : सुदेश

समारोह : विधायक ने किया विकास योजनाओं का शिलान्यासफोटो- शिलान्यास करते सुदेश महतो सिल्ली. विधायक सुदेश कुमार महतो ने सिल्ली प्रखंड के विभिन्न गांवों में करोड़ों रुपये की लागत से बननेवाली कई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया़ इस दौरान राज्य संपोषित योजना से बननेवाली रांची-पुरुलिया मार्ग से लोटा भाया चापाटांड़ तक पक्की सड़क, इसी योजना […]

समारोह : विधायक ने किया विकास योजनाओं का शिलान्यासफोटो- शिलान्यास करते सुदेश महतो सिल्ली. विधायक सुदेश कुमार महतो ने सिल्ली प्रखंड के विभिन्न गांवों में करोड़ों रुपये की लागत से बननेवाली कई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया़ इस दौरान राज्य संपोषित योजना से बननेवाली रांची-पुरुलिया मार्ग से लोटा भाया चापाटांड़ तक पक्की सड़क, इसी योजना के तहत पलाशडीह से गोडाडीह भाया सीधाबगान तक पक्की सड़क, विधायक मद से गोड़ाडीह, रायकोचा, कोचाटोली में पीसीसी पथ तथा दोसिमा में गार्डवाल निर्माण की आधारशिला रखी गयी़ मौके पर आयोजित समारोह में विधायक ने कहा कि क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछा दिया गया है. लोटा स्थित चुआड़ विद्रोह के नायक अमर शहीद रघुनाथ महतो की समाधि स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा़ रांची-पुरुलिया मार्ग से लोटा तक सड़क बन जाने से पर्यटक वहां सीधे पहुंच सकेंगे़ मौके पर जयपाल सिंह, कमलनाथ मांझी, डबलू महली, चंद्रचूड सिंह, लोबिन महतो, परशुराम महतो, परमानंद महतो, शिवशंकर महतो, संजय सिद्घार्थ, सुभाष महतो व शशि महतो सहित अन्य मौजूद थे. आजसू में शामिलफोटो- 2 आजसू में शामिल नये कार्यकर्तासिल्ली. सिल्ली प्रखंड के सीधा बागान में कई लोग विभिन्न दलों को छोड़ कर आजसू पार्टी में शाामिल हो गये़ आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने उन्हें माला पहना कर स्वागत किया. उन्होंने कहा कि नये लोगों के आने से पार्टी को और अधिक मजबूती मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें