हेडिंग::: अब झारखंड में 41 प्लस टारगेट, एकला चलो की राह पकड़ेंगेझारखंड में बुलंद हौसले के साथ उतरेगी भाजपाब्यूरो प्रमुख, रांची हरियाणा और महाराष्ट्र में भी कमल खिला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दोनों राज्यों की जमीन भाजपा ने नाप ली. हरियाणा में चार सीट से कुरसी तक पहुंच गये. हरियाणा में अपने दम पर सरकार बनाने की स्थिति में हैं. जबकि महाराष्ट्र में भाजपा पहली बार सौ का आंकड़ा पार कर सत्ता के करीब पहुंची है. महाराष्ट्र में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. भाजपा के सामने अब झारखंड की चुनौती है. दो राज्यों के परिणाम के बाद भाजपा बुलंद हौसले के साथ चुनाव में उतरेगी. राजनीतिक हालात ऐसे हैं कि भाजपा एकला चलो की राह पकड़ेगी. झारखंड में भाजपा अपने दम पर चुनावी जंग में उतरेगी. गंठबंधन के आसार खत्म हो रहे हैं. आजसू-झाविमो के साथ गंठबंधन की हवा राजनीतिक फिजा तैर रही थी, लेकिन आने वाले दिनों में जल्द ही अटकलों पर विराम लगेगा. प्रदेश भाजपा के नेता चुनाव परिणाम से उत्साहित हैं. पूरी टीम आने वाले चुनाव के लिए ताल ठोक रही है.प्रदेश के नेताओं की भी परीक्षाआने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रदेश नेताओं के लिए भी चुनौती होगी. प्रदेश के कई नेताओं की ताकत आंकी जायेगी. प्रदेश नेताओं को फिलहाल विधानसभा स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन की जिम्मेवारी दी गयी है. राज्य भर में कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिये जमीनी ताकत का आकलन कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव से भाजपा के पक्ष में बह रही चुनावी बयार की दिशा अब झारखंड की ओर मोड़ने की बारी है. विरोधियों के साथ-साथ भितरघात चुनौतीभाजपा को आने वाले चुनाव में विरोधियों से निबटना है. कांग्रेस, झामुमो, झाविमो, आजसू जैसी पार्टियां रास्ता रोकने का प्रयास करेगी. क्षेत्रीय दलों की खास पैठ है. वहीं निर्दलीय भी राष्ट्रीय पार्टियों के लिए दीवार बन कर खड़े हैं. भाजपा को ऐसी ताकतों से निबटना है. वहीं पार्टी के अंदर भितरघात भी है. नेताओं के बीच पार्टी बंटी है. पार्टी के अंदर एकजुटता बनाने की चुनौती है. दूसरी पार्टियों के विधायकों को शामिल तो कराया गया है, लेकिन पुराने कार्यकर्ता पचा नहीं पा रहे हैं. पार्टी को संगठन के अंदर संतुलन बनाना होगा.
BREAKING NEWS
फ्लैग– हरियाणा-महाराष्ट्र के चुनाव परिणाम से हाई वोल्टेज में भाजपा
हेडिंग::: अब झारखंड में 41 प्लस टारगेट, एकला चलो की राह पकड़ेंगेझारखंड में बुलंद हौसले के साथ उतरेगी भाजपाब्यूरो प्रमुख, रांची हरियाणा और महाराष्ट्र में भी कमल खिला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दोनों राज्यों की जमीन भाजपा ने नाप ली. हरियाणा में चार सीट से कुरसी तक पहुंच गये. हरियाणा में अपने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement