पथ निर्माण विभाग में 6000 करोड़ का अवैध टेंडर : सरयू
जमशेदपुर : असंवैधानिक तरीके से पथ निर्माण विभाग ने करीब 6000 करोड़ रुपये का टेंडर कर दिया है. पीडब्ल्यूडी कोड का उल्लंघन कर सड़कों को हस्तांतरित किया जा रहा है.
छुट्टी के दिन सचिव की गैर मौजूदगी में आयुक्त स्तर पर फाइलों का निबटारा किया जा रहा है. उक्त आरोप भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व विधायक सरयू राय ने लगाया है.
श्री राय शनिवार को साकची में एक प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे. श्री राय ने बताया कि इस बाबत उन्होंने एक पत्र विकास आयुक्त को भेजा है. उन्होंने कहा कि शनिवार को छुट्टी का दिन होने के बावजूद विकास आयुक्त का दफ्तर खुला रहा. वे व अन्य संबंधित अधिकारी मिल कर उन योजनाओं की स्वीकृति प्राधिकृत समिति से कराने की साजिश कर रहे हैं, जिसका टेंडर महीना भर पहले अखबारों में प्रकाशित हो चुका है.
श्री राय ने कहा कि सोमवार (20 अक्तूबर) को इन योजनाओं को स्वीकृति देने के लिए राज्य कैबिनेट की बैठक बुलायी गयी है.