गुड़गांव में हेल्पलाइन सेवा शुरूमेट्रो शहरों में भी शीघ्र शुरू होगी सेवा एजेंसियां, गुड़गांवहाल के नस्ली हमलों के मद्देनजर पूर्वोत्तर के लोगों की सहायता के लिए देश के प्रमुख शहरों में विशिष्ठ हेल्पलाइन स्थापित की जायेगी जिसकी शुरुआज गुड़गांव से होगी. इस आशय की घोषणा शनिवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने की जो यहां बुधवार की रात को नगालैंड के तीन युवकों पर कुछ स्थानीय लोगों द्वारा हमला किये जाने के बाद कानून एवं व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करने आये थे. मंत्री ने यह भी कहा कि गुड़गांव में रहनेवाले पूर्वोत्तर के लोगों के लिए विशिष्ठ हेल्पलाइन स्थापित करने की मंजूरी दे दी गयी है. उन्होंने कहा, ‘अगर हेल्पलाइन ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए कारगर साबित होगी, तब इसेे देश के उन मेट्रो शहरों में भी अपनाया जायेगा जहां पूर्वोत्तर क्षेत्र के लोग रहते हैं.’ रिजिजू ने कहा कि वह इस विषय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिल चुके हैं और भारत सरकार ऐसी घटनाओं की पुनरावृति रोकने के लिए 100 प्रतिशत प्रतिबद्ध है.बेजबरुआ समिति की सिफारिश शीघ्र लागू होगीमंत्री ने कहा, ‘देश की एकजुटता और भाइचारे को टूटने नहीं दिया जायेगा और पूर्वोत्तर के लोगों को भी समान अधिकार है.’ पूर्वोत्तर के लोगों पर हमलों को रोकने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ने का आश्वासन देते हुए रिजिजू ने कहा कि सरकार इस विषय पर फरवरी 2014 में गठित बेजबरुआ समिति की सिफारिशों को जल्द ही लागू करेगी. इस समिति ने भारत के विभिन्न हिस्सों खासतौर पर मेट्रो शहरों में रहनेवाले पूर्वोत्तर क्षेत्रों के लोगों की चिंताओं पर विचार किया है.’ समिति ने 11 जुलाई को अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी. इसमें अन्य सिफारिशों के साथ पूर्वोत्तर के लोगों की सुरक्षा के लिए कानूनी उपायों का भी जिक्र किया गया था.दो लोगों की हुई पहचानरिजिजू ने गुड़गांव के पुलिस आयुक्त आलोक मित्तल, मंडल आयुक्त डीपीएस नागल और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ करीब एक घंटे पर बैठक की. यह पूछे जाने पर कि वह पहले शहर में क्यों नहीं आये, मंत्री ने कहा कि वह दिल्ली से बाहर थे. उनके मंत्रालय के उच्च स्तरीय अधिकारी घटना पर नजर रखे हुए हैं. मंत्री ने कहा कि गुड़गांव पुलिस ने दो लोगों की पहचान की है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा.
BREAKING NEWS
रिजिजू ने की पूर्वोत्तर के लोगों पर नस्ली हमले की समीक्षा
गुड़गांव में हेल्पलाइन सेवा शुरूमेट्रो शहरों में भी शीघ्र शुरू होगी सेवा एजेंसियां, गुड़गांवहाल के नस्ली हमलों के मद्देनजर पूर्वोत्तर के लोगों की सहायता के लिए देश के प्रमुख शहरों में विशिष्ठ हेल्पलाइन स्थापित की जायेगी जिसकी शुरुआज गुड़गांव से होगी. इस आशय की घोषणा शनिवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement