35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रॉ में टेंट घोटाला, सीबीआइ करेगी जांच

एजेंसियां, नयी दिल्लीदेश की प्रतिष्ठित खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनलिसिस विंग (रॉ) की एक इकाई द्वारा की गयी खरीदारी में कथित अनियमितता का मामला सामने आया है. इस पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसकी सीबीआइ जांच का निर्देश दिया है. अंगरेजी अखबार ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की खबर के मुताबिक, यह मामला स्पेशल […]

एजेंसियां, नयी दिल्लीदेश की प्रतिष्ठित खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनलिसिस विंग (रॉ) की एक इकाई द्वारा की गयी खरीदारी में कथित अनियमितता का मामला सामने आया है. इस पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसकी सीबीआइ जांच का निर्देश दिया है. अंगरेजी अखबार ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की खबर के मुताबिक, यह मामला स्पेशल फ्रंटियर फोर्स (एसएफएफ) से जुड़ा है, जो रॉ के अधीन है. रॉ की इस इकाई का गठन 1962 के भारत-चीन युद्ध के बाद किया गया था. इस्राइल की एक कंपनी को एसएफएफ ने ऊंचाई पर लगाये जानेवाले टेंट की आपूर्ति करने के लिए 20 करोड़ रु पये का ऑर्डर दिया था.जांच एजेंसी को इस महीने के शुरू में जो निर्देश मिला है, उसमें विशेष रूप से उल्लेख किया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक खरीदारी की जांच के प्रस्ताव को मंजूरी दी है, जो स्पेशल फ्रंटियर फोर्स द्वारा की गयी थी. सूत्रों ने बताया कि इस मामले की पहले रॉ ने खुद आंतरिक जांच की. इसके बाद ही सीबीआइ को निर्देश भेजा गया है.जांच अतिरिक्त सचिव स्तर के एक अधिकारी द्वारा की गयी थी. इसमें पाया गया कि एक अवधि के दौरान ऊचांई वाले टेंट की निविदा प्रक्रि या और खरीदारी के दौरान अनियमितता बरती गयी. सीबीआइ अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि उनको पीएमओ की ओर से निर्देश मिला है और वे अगले सप्ताह संभवत: एक मामला दर्ज करने वाले हैं.पहले भी उठे थे सवालऐसा दूसरी बार हुआ है जब एसएफएफ के जरिये की गयी किसी खरीदारी पर सवाल उठे हैं. तीन साल पहले पैराशूटों की खरीदारी के मामले को लेकर भी सवाल उठे थे, जिसकी निविदाएं यूक्र ेन और स्पेन की कंपनियों को दी गयी थीं. उस समय भी इसकी आंतरिक जांच रॉ द्वारा ही की गयी थी. पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने इस खरीदारी की जांच सीबीआइ से कराने का प्रयास किया था, लेकिन बाद में इस के बारे में कुछ भी नहीं सुना गया. इस बार चूंकि पीएमओ की ओर से सीधे निर्देश मिला है इसलिए सीबीआइ ने खरीदारी के साथ साथ ऊंचाई वाले टेंट के ओइएम (ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर) का शीघ्र सत्यापन करना शुरू कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें