डॉ एनके बेरा 0651-2562958,9431114351प्रश्न : क्या मेरी कुंडली में काल सर्प योग है? यदि है, तो इससे क्या परेशानी होती है? इसका उपाय क्या है? संतोष कुमार भगत, रांचीउत्तर : आपकी कुंडली में सभी ग्रह राहु और केतु के बीच में एक तरफ स्थित है. अत: आपको काल सर्प योग है. यह योग मनुष्य की प्रगति में बाधा डालता है. इस योग की शांति के लिए निम्नलिखित मंत्र का अनुष्ठान करना चाहिए. इसका मंत्र है ओमद् क्र ों नमो अस्तु सर्पेभ्यो कालसर्प शांति कुरू कुरू स्वाहा।शुभ मुहूर्त में कालसर्प यंत्र स्थापित कर उसका पूजन कर मंत्र का सवा लाख जप करना चाहिए. इसके बाद शिव मंदिर में रूद्राभिषेक करवाना चाहिए.प्रश्न : मेरी शादी के छह साल हो चुके हैं. अभी तक संतान का सुख नहीं मिला. संतान कब तक होगी? उपाय बतायें. अमित कुमार चौधरी, जमशेदपुर उत्तर : आपकी कुं डली में संतान भाव का स्वामी 12वें स्थान में है और तृतीयेश शुक्र लग्न में है. इस योग में या तो संतान होती नहीं और यदि हो जाये तो स्वस्थ नहीं रहती. इस दोष की शांति के लिए संतरन गोपाल मंत्र का जप करें. साथ ही नियमित सोमवार का व्रत एंव शिवजी की उपासना करें.प्रश्न: तीन वषार्ें से परिवार के सभी लोग मेरे विवाह को लेकर बहुत परेशान हैं. मेरे विवाह में कौन-सा ग्रह बाधक है और उसका उपाय क्या है? मेरे भाग्य में विवाह होने का योग है या नहीं? यदि है, तो कब तक विवाह होने की संभावना है?विभा कुमारी, रातु रोड, रांची उत्तर : आपकी जन्म कुंडली में मंगल और शुक्र विवाह में बाधक हैं. इसके लिए आपको मंगलगौरी अनुष्ठान एवं विधिपूर्वक पीला पुखराज एवं लाल मुंगा रत्न धारण करना चाहिए. इससे विवाह की बाधा दूर हो जायेगी. 30 जून 2015 के मध्य आपका विवाह होने का योग है.प्रश्न : मेरे भाग्य में सरकारी नौकरी का योग है या नहीं? कौशल कुमार, रांची उत्तर : आपकी ग्रह स्थिति के अनुसार सरकारी नौकरी का योग है.प्रश्न : मैं अपने पुत्र को लेकर बहुत परेशान हूं. उसका मन पढ़ाई-लिखाई में नहीं लगता. तीन बार इंटर में फेल कर चुका है. मन में घबड़ाहट और बैचेनी रहती है. उसकी मानसिक स्थिति ठीक करने का उपाय बतायें. राजेश कुमार महतो, जमशेदपुर उत्तर : आपके पुत्र की जन्म कुंडली में सूर्य व चंद्र के साथ राहु केतु का योग है, जो मानसिक ग्रहण का काम करता है. नीच शनि की दृष्टि लग्न पर है तथा राहु, केतु लग्न और लग्नेश को प्रभावित कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में आप अपने पुत्र के नाम पर विधिपूर्वक महामृत्युंजय मंत्र का सवा लाख जप करायें. सफेद जिरकन-6 रत्ती, पन्ना-5 रत्ती पूजा-प्राण प्रतिष्ठा कराकर धारण करायें.प्रश्न : मेरा भाग्योदय कब तक होगा? दिनेश उरांव, रांची उत्तर : आपकी जन्म कुंडली के अनुसार 20 मार्च 2015 से अर्थात आपकी उम्र के 25वें वर्ष में भाग्योन्नति होगी. प्रश्न : मुझे किस क्षेत्र में सफलता मिलने का योग है. नौकरी में या व्यवसाय के क्षेत्र में? दिव्या, रांची.उत्तर : ग्रह स्थिति के अनुसार आपको नौकरी के क्षेत्र में सफलता मिलने का योग है.प्रश्न : मेरे भाग्य में अपना मकान या फ्लैट होने का योग कब तक है? शीघ्र होने के लिए कृपया उपाय बतायें. रामजी प्रसाद, रांची उत्तर : आपकी जन्म कुंडली के अनुसार फ्लैट खरीदने का योग चल रहा है. प्रयास करें. मंगलवार का व्रत और मां दुर्गा की उपासना करें.प्रश्न : क्या मेरे भाग्य में जज बनने का योग है? यदि नहीं, तो मुझे क्या व्यवसाय करना चाहिए तथा उपाय भी बतायें. संगीता, बिष्टुपुर, जमशेदपुर उत्तर : आपकी कुंडली में जज बनने का योग है. आप शनिवार का व्रत और मां काली की उपासना करें. विधिपूर्वक नीलम और पन्ना रत्न धारण करें.प्रश्न : मुझे नौकरी मिलने का योग है या नहीं? क्या सरकारी नौकरी मिलने का योग है? शीघ्र नौकरी मिलने का उपाय बतायें. मिथिलेश कुमार, हजारीबाग.उत्तर : आपकी जन्म कुंडली के अनुसार आपका कैरियर बहुत अच्छा है. सरकारी नौकरी मिलने का योग है. 18 फरवरी 2015 के उपरांत नौकरी के लिए अनुकूल समय प्रारंभ हो रहा है. आप प्रयास करें सफलता अवश्य मिलेगी. नियमित ओम घृणि: सूर्याय नम: मंत्र का 108 बार जप करें. विधिपूर्वक पीला पुखराज एवं माणिक्य रत्न धारण करें.
BREAKING NEWS
आपकी समस्या व ज्योतिषीय समाधान
डॉ एनके बेरा 0651-2562958,9431114351प्रश्न : क्या मेरी कुंडली में काल सर्प योग है? यदि है, तो इससे क्या परेशानी होती है? इसका उपाय क्या है? संतोष कुमार भगत, रांचीउत्तर : आपकी कुंडली में सभी ग्रह राहु और केतु के बीच में एक तरफ स्थित है. अत: आपको काल सर्प योग है. यह योग मनुष्य की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement