27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अदालत ने एम्स से जागृति के मेडिकल रिकॉर्ड मांगे

नौकरानी हत्या मामला नयी दिल्ली. एडीजे लोकेश कुमार शर्मा ने एम्स के चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिया कि वह बसपा के पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी जागृति के मेडिकल रिकॉर्ड के साथ किसी अधिकारी को 21 अक्तूबर को मामले की अगली सुनवाई के दौरान अदालत में उपस्थित होने को कहें. जागृति ने स्वास्थ्य आधार […]

नौकरानी हत्या मामला नयी दिल्ली. एडीजे लोकेश कुमार शर्मा ने एम्स के चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिया कि वह बसपा के पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी जागृति के मेडिकल रिकॉर्ड के साथ किसी अधिकारी को 21 अक्तूबर को मामले की अगली सुनवाई के दौरान अदालत में उपस्थित होने को कहें. जागृति ने स्वास्थ्य आधार पर अंतरिम जमानत की मांग की है. अदालत का आदेश तब, आया जब तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने अदालत को सूचित किया कि एम्स के अधिकारी आरोपियों की मेडिकल रिपोर्ट उन्हें नहीं भेज रहे हैं. जागृति की तरफ से उपस्थित अधिवक्ता पीके दुबे ने अदालत से कहा कि एम्स ने जागृति की सर्जरी के लिए 23 दिसंबर की संभावित तारीख दी है, लेकिन यह अस्पताल में बिस्तर की उपलब्धता पर निर्भर करेगा. जागृति के पित्ताशय में पथरी है. वकील ने कहा, ‘वह (जागृति) और समय तक पथरी नहीं रखना चाहतीं. उन्हें अंतरिम जमानत दी जानी चाहिए, ताकि वह तुरंत सर्जरी करा सकें.’ हालांकि, अदालत ने कहा कि अगर एम्स में चिकित्सकों ने दिसंबर में संभावित तारीख दी है, तो सर्जरी की अविलंब आवश्यकता नहीं हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें