36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैन्य कमांडरों के सालाना सम्मेलन में बोले मोदी

पूर्ण युद्ध शायद ही हों, अदृश्य शत्रुओं से खतराएजेंसियां, नयी दिल्लीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि पूर्ण युद्ध शायद ही हों, लेकिन सैन्य ताकत प्रतिरोध का हथियार बनी रहेगी. सैन्य कमांडरों के सालाना सामूहिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि सुरक्षा बल भारत के प्रति दूसरों के बर्ताव को प्रभावित […]

पूर्ण युद्ध शायद ही हों, अदृश्य शत्रुओं से खतराएजेंसियां, नयी दिल्लीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि पूर्ण युद्ध शायद ही हों, लेकिन सैन्य ताकत प्रतिरोध का हथियार बनी रहेगी. सैन्य कमांडरों के सालाना सामूहिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि सुरक्षा बल भारत के प्रति दूसरों के बर्ताव को प्रभावित करेंगे. तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ अपने पहले संवाद में प्रधानमंत्री ने कहा, संघर्षों की अवधि छोटी होगी. उन्होंने कहा, ‘खतरे ज्ञात हो सकते हैं, लेकिन शत्रु अदृश्य हो सकता है.’ प्रधानमंत्री के ये बयान हाल ही में पाकिस्तान द्वारा सीमा पर संघर्षविराम उल्लंघन और नियंत्रण रेखा तथा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तनाव के साथ-साथ लद्दाख में चीनी घुसपैठ की पृष्ठभूमि में आये हैं.हमारे सामने भविष्यमोदी ने कहा, ‘मौजूदा समय से आगे हमारे सामने एक भविष्य है, जहां सुरक्षा चुनौतियों का पूर्वानुमान बहुत कम हो सकेगा, हालात तेजी से बनेंगे और बदलेंगे तथा रफ्तार बनाये रखने के लिहाज से तकनीकी परिवर्तन प्रतिक्रिया को कठिन बनायेंगे.’ उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भारत आर्थिक विकास के अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सके, उसके लिए शांति तथा सुरक्षा का माहौल बहुत जरूरी है तथा उनकी सरकार ने अनुकूल बाहरी माहौल बनाने तथा भारत की सुरक्षा मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया है.बदलाव के लिए तैयार रहने की जरूरतमोदी ने अपने रणनीतिक दृष्टिकोण को रेखांकित करते हुए कहा कि जानी-पहचानी चुनौतियों के अलावा भारत को बदलती दुनिया के लिए तैयार रहना होगा, जिसमें आर्थिक, कूटनीतिक एवं सुरक्षा नीतियों के संबंध में हमसे नये विचारों की अपेक्षा है. उन्होंने कहा कि साइबर क्षेत्र का प्रभुत्व और बढ़ेगा तथा इस क्षेत्र का नियंत्रण पृथ्वी, वायु और समुद्र की तरह महत्वपूर्ण होगा.रक्षा बलों में बदलाव जरूरीभारत के रक्षा बलों में बदलाव की जरूरत महसूस करते हुए प्रधानमंत्री ने बलों को पूरी तरह रक्षा तैयारियों, कमियों को दूर करने और आधुनिकीकरण की जरूरतों के लिहाज से पर्याप्त संसाधन मुहैया कराने की अपनी प्रतिबद्धता जतायी. उन्होंने कहा, ‘हमें याद रखना चाहिए कि बल की क्षमता महत्व रखती है.’सीमा के अंदर और बाहर अमन चाहते हैं : शरीफलाहौर. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि उनकी सरकार आर्थिक विकास हासिल करने के लिए देश की सीमा के अंदर और बाहर शांति चाहती है. उन्हांेने यहां नेवल वार कॉलेज में नव निर्मित भवन का उदघाटन करने के बाद कहा, अपने राष्ट्रीय लक्ष्यों से भटकाव को हम वहन नहीं कर सकते. मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि मेरी सरकार ने जिन राष्ट्रीय लक्ष्यों को निर्धारित कर रखा है उसे पूरा करने की कोशिश लगातार जारी रखी जायेगी. शरीफ ने अपने मुल्क में शांति की इच्छा जताते हुए कहा कि वह इसकी संप्रभुता और स्वतंत्रता से कभी समझौता नहीं करेंगे. भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर चल रहे तनाव के बीच उनकी यह टिप्पणियां आयी हैं. उन्हांेने कहा, ‘मैं इसे अपने कर्तव्य के रूप मंे देखता हूं, क्योंकि एक सुसज्जित नौसेना पाकिस्तान की सुरक्षा और आर्थिक समृद्धि के लिए जरूरी है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें