रांची : जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के झारखंड प्रभारी श्रवण कुमार ने कहा है कि पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. राज्य में सांप्रदायिक शक्तियों को रोकने के लिए जदयू किसी भी तरह की कुरबानी को तैयार है. विधानसभा परिसर में आयोजित पार्टी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी ने कार्यकर्ताओं को तैयार रहने का निर्देश दिया है.
Advertisement
जदयू की राज्य कार्यकारिणी की बैठक
रांची : जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के झारखंड प्रभारी श्रवण कुमार ने कहा है कि पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. राज्य में सांप्रदायिक शक्तियों को रोकने के लिए जदयू किसी भी तरह की कुरबानी को तैयार है. विधानसभा परिसर में आयोजित पार्टी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक के बाद […]
उन्होंने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व शरद यादव और नीतीश कुमार के निर्देश पर कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिये जा रहे हैं. पार्टी के विधानसभा वार कार्यकर्ता सम्मेलन में बिहार के मंत्री भी शिरकत करेंगे.पार्टी की ओर से चुनाव को देखते हुए कई कमेटियां बनायी गयी हैं. इसमें घोषणापत्र समिति, उम्मीदवारों के लिए स्क्रीनिंग समिति, चुनाव आयोग से बातचीत करने के लिए समिति, प्रेस समिति आदि है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, राजद, झामुमो के साथ होनेवाले महा गंठबंधन की चिंता सेकेंडरी है.
कॉम्यूनल पार्टियों को कैसे झारखंड में रोका जाये, इसके लिए पार्टी हर तरह की कीमत चुकाने को तैयार है. उन्होंने कहा कि फिलहाल झारखंड में जदयू के खाते में कितनी सीटें आयेंगी, यह बड़ा मुद्दा नहीं है. पहले गंठबंधन जरूरी है. फिर शीर्ष नेतृत्व सीटों को लेकर बातचीत करेगी.
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो, विधानसभा सदस्य सुधा चौधरी, पूर्व विधायक खीरू महतो, केसी त्यागी, कृष्णानंद मिश्र, संजय सहाय, संजय सिन्हा, डॉ अफताब जमील और अन्य मौजूद थे.
भिड़े प्रदेश अध्यक्ष और बैद्यनाथ राम गोपी : राज्य कार्यकारिणी की बैठक में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो और पलामू के नेता बैद्यनाथ राम गोपी सीटों के बंटवारे के नाम पर आपस में ही भिड़ गये.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार श्री गोपी ने बैठक के दौरान यह कह दिया कि प्रदेश अध्यक्ष ने झारखंड में शीर्ष नेताओं से सिर्फ एक सीट की ही मांग की है. यह सीट बाघमारा है. इस पर प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो बिफर गये और दोनों नेता आपस में ही उलझ गये. झारखंड प्रभारी श्रवण कुमार के बीच-बचाव के बाद मामला शांति हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement