बेंगलुरु. कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को कहा कि पार्टी के लोगों में शशि थरूर के प्रति अभी भी काफी भरोसा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने के कारण थरूर को पार्टी प्रवक्ता पद से हाथ धोना पड़ा था. सिंह ने कहा, ‘वह कांग्रेस पार्टी के सदस्य हैं. सिर्फ एक चीज हुई है कि वह प्रवक्ता की सूची से बाहर हो गये हैं. बस इतना ही. इसलिए, हमारे लिए कांग्रेस के लोगों में शशि थरूर के प्रति अभी भी काफी भरोसा है.’ कांग्रेस ने थरूर को पार्टी प्रवक्ता पद से हटा दिया. थरूर ने ‘कांग्रेस के वफादार कार्यकर्ता’ की तरह इसे स्वीकार किया, लेकिन कहा कि उन्हें अपना दृष्टिकोण बताने का मौका नहीं मिला. सिंह ने कहा कि थरूर बहुत नामचीन शख्सियत हैं और केरल से पार्टी के सांसद हैं. उन्होंने कहा, ‘वह देश के जाने माने लेखकों में हैं. वे एक प्रतिष्ठित राजनयिक रहे हैं जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य में काम किया है.’
BREAKING NEWS
थरूर के प्रति अभी भी बहुत भरोसा है : दिग्विजय
बेंगलुरु. कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को कहा कि पार्टी के लोगों में शशि थरूर के प्रति अभी भी काफी भरोसा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने के कारण थरूर को पार्टी प्रवक्ता पद से हाथ धोना पड़ा था. सिंह ने कहा, ‘वह कांग्रेस पार्टी के सदस्य हैं. सिर्फ एक चीज हुई है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement