27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरिवंद बने मुख्य आर्थिक सलाहकार, मायाराम पर्यटन सचिव

वित्त मंत्रालय में नयी नियुक्तियांएजेंसियां, नयी दिल्लीफरवरी में पेश किये जानेवाले अपने पहले पूर्ण बजट की तैयारियों में लगी मोदी सरकार ने वित्त मंत्रालय में एक नयी टीम जोड़ी है. वित्त सचिव अरविंद मायाराम को मंत्रालय से बाहर भेज दिया गया है तथा अमेरिका में कार्यरत अर्थशास्त्री अरविंद सुब्रमणियन को मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया […]

वित्त मंत्रालय में नयी नियुक्तियांएजेंसियां, नयी दिल्लीफरवरी में पेश किये जानेवाले अपने पहले पूर्ण बजट की तैयारियों में लगी मोदी सरकार ने वित्त मंत्रालय में एक नयी टीम जोड़ी है. वित्त सचिव अरविंद मायाराम को मंत्रालय से बाहर भेज दिया गया है तथा अमेरिका में कार्यरत अर्थशास्त्री अरविंद सुब्रमणियन को मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया गया है. मायाराम (59 वर्ष) को पर्यटन सचिव बनाया गया है. उनकी जगह राजस्थान के मुख्य सचिव राजीव महर्षि को लाया गया है. महर्षि और मायाराम 1978 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं.ऑक्सफोर्ड से पढे़-लिखे सुब्रमणियन आइआइएम अहमदाबाद और दिल्ली के सेंट स्टीफन कालेज के छात्र रहे हैं. वह नये पद पर अपने पूर्ववर्ती रघुराम राजन की तरह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आइएमएफ) में अर्थशास्त्री के रूप में काम कर चुके हैं. रघुराम राजन के रिजर्व बैंक गवर्नर बनने के बाद से ही वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार का पद पिछले एक साल से अधिक समय से खाली पड़ा है.अनिल स्वरूप बने कोयला सचिव : अफसरों के बदलाव में उत्तर प्रदेश कैडर के 1981 बैच के अनिल स्वरूप को नया कोयला सचिव बनाया गया है. स्वरूप मंत्रिमंडल सचिवालय में अतिरिक्त सचिव हैं और उन्हें फिलहाल कोयला मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी नियुक्त किया गया है. एसके श्रीवास्तव के 31 अक्तूबर को सेवानिवृत्त होने के बाद वह कोयला सचिव का पद संभालेंगे.आलोक राव को प्रशासनिक सुधार : सिक्किम कैडर के 1977 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आलोक रावत को प्रशासनिक सुधार, लोक शिकायत और पेंशन एवं पेंशनर कल्याण विभाग का नया सचिव बनाया गया है. रावत फिलहाल जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय के सचिव हैं.प्रभु दयाल भूतपूर्व सैनिक कल्याण सचिव बने : मध्य प्रदेश कैडर के 1980 बैच के आइएएस अधिकारी प्रभु दयाल मीणा को भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग का सचिव बनाया गया है. मीणा फिलहाल भू-संसाधन विभाग में विशेष सचिव हैं और वह संगीता गैरोला की जगह लेंगे, जो इस महीने सेवानिवृत्त होंगी.अनुज कुमार को जल संसाधन विभाग : उत्तर प्रदेश कैडर के 1981 बैच के आइएएस अधिकारी अनुज कुमार बिश्नोई को जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय का सचिव नियुक्त किया गया है. बिश्नोई फिलहाल रक्षा विभागा के अतिरिक्त सचिव हैं.अंगुराना को पंचायती राज : जम्मू-कश्मीर कैडर के 1980 बैच के आइएएस अधिकारी अशोक कुमार अंगुराना को पंचायती राज मंत्रालय का सचिव नियुक्त किया गया है. अंगुराना इस समय जनजातीय मामलों के मंत्रालय के तहत ट्राइफेड के प्रबंध निदेशक हैं.झारखंड के विनोद अग्रवाल को अनुसूचित जाति आयोग : सरकार ने झारखंड कैडर के आइएएस अधिकारी विनोद अग्रवाल को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) का सचिव बनाया है. अग्रवाल फिलहाल गृह मंत्रालय के तहत अंतर राज्यीय परिषद सचिवालय में सलाहकार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें