35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़ में आइएएस देंगे प्रतियोगी परीक्षा के टिप्स

एजेंसियां, रायपुरछत्तीसगढ़ में पदस्थ भारतीय प्रशानिक सेवा (आइएएस) के अधिकारी राज्य के प्रतिभावान युवाओं को प्रतियोगिता परीक्षा का नि:शुल्क प्रशिक्षण देंगे. आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं में राज्य के युवाओं की भागीदारी बढ़ाने और राज्य की प्रतिभाओं को बेहतर मार्गदर्शन देने के लिए राज्य के आइएएस अवकाश के दिन युवाओं को […]

एजेंसियां, रायपुरछत्तीसगढ़ में पदस्थ भारतीय प्रशानिक सेवा (आइएएस) के अधिकारी राज्य के प्रतिभावान युवाओं को प्रतियोगिता परीक्षा का नि:शुल्क प्रशिक्षण देंगे. आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं में राज्य के युवाओं की भागीदारी बढ़ाने और राज्य की प्रतिभाओं को बेहतर मार्गदर्शन देने के लिए राज्य के आइएएस अवकाश के दिन युवाओं को अलग-अलग विषय पढ़ायेंगे. राज्य में आइएएस एसोसिएशन ने यह फैसला किया है.एसोसिएशन के अध्यक्ष एन बैजेंद्र कुमार ने बताया कि आइएएस अधिकारी राज्य के विभिन्न जिलों के 40 प्रतिभावान युवाओं को राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के टिप्स नियमित रूप से देंगे. इसके अलावा, सामान्य अध्ययन, अंगरेजी और साक्षात्कार की भी तैयारी करायेंगे. कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री रमन सिंह की मंशा के अनुरूप एसोसिएशन ने यह फैसला किया है. प्रतियोगियों की अधिक संख्या होने पर छात्रों का चयन किया जायेगा.तीन साल के लिए आदिवासी क्षेत्रों में पदस्थ होंगे नये सहायक प्राध्यापकरायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में भरती होनेवाले नये सहायक प्राध्यापकों को तीन साल के लिए आदिवासी क्षेत्रों में पदस्थ करने का फैसला किया है. आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए राज्य के सभी सहायक प्राध्यापकों और प्राध्यापकों के लिए बेहतर प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने के लिए भी कहा. कहा कि राज्य के कॉलेजों में प्राचार्य सहित प्राध्यापकों और सहायक प्राध्यापकों को प्रत्येक अध्यापन कार्य दिवस में शासन द्वारा निर्धारित समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना होगा और पूरे समय अपनी ड्यूटी करनी होगी. इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें