संवाददाता,रांची राज्य के 26 जेलों के 310 दैनिक वेतन कर्मी अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन पर हैं. उनके प्रथम चरण का आंदोलन 16 अक्तूबर को समाप्त होगा. इस दौरान 13 अक्तूबर से जेल कर्मियों ने काला बिल्ला लगा कर काम किया. कर्मियों के अनुसार यदि 16 तक उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो दूसरे चरण में 17 अक्तूबर को 310 दैनिक वेतन कर्मी उपवास पर रहेंगे. राज्य कारा दैनिक कर्मी एसोसिएशन के अध्यक्ष पांडेय शिशिर कांत शर्मा का कहना है कि दोनों चरणों के आंदोलन के बाद भी मांगों पर विचार नहीं हुआ, तो सात नवंबर से एक सप्ताह (14 नवंबर) तक सभी कर्मी सामूहिक अवकाश पर चले जायेंगे. ऐसी स्थिति में 26 जेलों के कई महत्वपूर्ण काम बाधित हो जायेंगे. जेलों का सभी काम अस्त-व्यस्त हो जायेगा. राज्य कारा अराजपत्रित पदाधिकारी एसोसिएशन ने भी दैनिक वेतन कर्मियों के आंदोलन का समर्थन किया है.
BREAKING NEWS
जेल कर्मियों का आंदोलन जारी
संवाददाता,रांची राज्य के 26 जेलों के 310 दैनिक वेतन कर्मी अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन पर हैं. उनके प्रथम चरण का आंदोलन 16 अक्तूबर को समाप्त होगा. इस दौरान 13 अक्तूबर से जेल कर्मियों ने काला बिल्ला लगा कर काम किया. कर्मियों के अनुसार यदि 16 तक उनकी मांगों पर विचार नहीं किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement