– कलाकारों के लिए प्लेटफॉर्म तैयार करना मुख्य उद्देश्य: सौरभरांची : संगम कला ग्रुप की ओर से ‘सुर तरंग’ राष्ट्रीय गायन प्रतियोगिता 19 अक्तूबर को रांची में आयोजित होगी. यह प्रतियोगिता शारदा एकेडमी की ओर से आयोजित की जा रही है. प्रतियोगिता डंगरा टोली स्थित इस्टर्न मॉल में होगी. शारदा एकेडमी में सौरभ ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि प्रतियोगिता में पांच साल से लेकर 30 साल तक के प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं. प्रतियोगिता दो प्रारूप फिल्मी गाने व गैर फिल्मी (वैसे गाने जो गजल, भजन आदि जो किसी भी फिल्म का न हो) में होगी. प्रतिभागी खुद के कंपोज किये गाने भी गा सकते हैं. सौरभ ने बताया कि फाइनल 30 अक्तूबर को होगा. ऑडिशन गुमला व रामगढ़ में भी आयोजित किये गये थे. इसमें काफी संख्या में प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला. 30 अक्तूबर को होने वाले ग्रैंड फिनाले में रांची, गुमला व रामगढ़ में चुने हुए प्रतिभागियों में से छह प्रतिभागियों का चयन किया जायेगा. इन्हें दिल्ली में होने वाले मेगा फाइनल में शामिल होने का मौका मिलेगा. उन्होंने बताया देश भर के 70 शहरों में धूम मचाने के बाद अब झारखंड भी कलाकारों के चयन का साक्षी बनेगा. दिल्ली की संस्था संगम कला ग्रुप ने विदेश में भी कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये हैं. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के इच्छुक प्रतिभागी आवेदन इस्टर्न मॉल स्थित शारदा एकेडमी(छठे तल्ले में) से प्राप्त कर सकते हैं. प्रेस वार्ता में फिरोज खान आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
रांची में गायन प्रतियोगिता 19 को
– कलाकारों के लिए प्लेटफॉर्म तैयार करना मुख्य उद्देश्य: सौरभरांची : संगम कला ग्रुप की ओर से ‘सुर तरंग’ राष्ट्रीय गायन प्रतियोगिता 19 अक्तूबर को रांची में आयोजित होगी. यह प्रतियोगिता शारदा एकेडमी की ओर से आयोजित की जा रही है. प्रतियोगिता डंगरा टोली स्थित इस्टर्न मॉल में होगी. शारदा एकेडमी में सौरभ ने बुधवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement