21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गठबंधन होगा तो मैं करूंगा विरोध : यशवंत

कहा भाजपा अकेले लड़ेगी चुनावभाजपा का हटिया विधानसभा का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित प्रतिनिधि, रातू/रांची.भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा कि आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा अकेले लड़ेगी. यदि पार्टी किसी दल से गठबंधन करती है, तो सबसे पहले वह विरोध करेंगे. श्री सिन्हा बुधवार को दलादिली […]

कहा भाजपा अकेले लड़ेगी चुनावभाजपा का हटिया विधानसभा का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित प्रतिनिधि, रातू/रांची.भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा कि आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा अकेले लड़ेगी. यदि पार्टी किसी दल से गठबंधन करती है, तो सबसे पहले वह विरोध करेंगे. श्री सिन्हा बुधवार को दलादिली मैदान में हटिया विधान सभा के बूथस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पिछले चार माह में महंगाई घटी है. पेट्रोल, डीजल के साथ अन्य सामान की कीमतोंं में भारी कमी आयी है. इससे भाजपा के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है. सम्मेलन का उद्घाटन सांसद रामटहल चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया. सम्मेलन में अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि राज्य का विकास भाजपा हीं कर सकती है. बाकी सभी लूट खसोट की राजनीति में लगे हैं. वर्तमान सरकार के मंत्री पर उग्रवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने का आरोप लगा है. मुख्यमंत्री उन्हें बचाने का काम कर रहे हैं. प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक प्रकाश ने समाज के सभी वर्ग के लोगों से बहुमत की सरकार बनाने की अपील की. सम्मेलन को पूर्व विधायक रामजी लाल शारदा, हटिया विधानसभा प्रभारी चितरंजन मोहंती, कलाम खान, सीमा शर्मा, सूर्यमणि सिंह, प्रतिभा पांडेय, अभय सिंह, प्रेम मित्तल, माया सिंह, आदित्य साहू, मधुराम साहु, शशिभूषण भगत, राजेश सिंह समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया. इस मौके कांग्रेस, आजसू, झामुमो समेत अन्य दलों के दर्जनों कार्यकर्ता ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. महानगर अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह और ग्रामीण जिलाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार ने इनका स्वागत माला पहना कर किया. भाजपा में शामिल होने वाले लोगों में गोपाल प्रसाद, प्रवीण सिंह, बंधन महतो, परशुराम महतो, परमेश्वर गोप, देवचरण उरांव, ममता चौहान,, रामानंद तिवारी, हरि साहु, शामु टोप्पो, देवचरण उरांव, विमा उरांव, संजय साहु वासुदेव तिवारी, विंध्याचल महतो समेत अन्य शामिल थे. नेताओं ने की जोर आजमाइशबूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को नेताओं ने राजनीतिक मंच बना दिया. कई नेता अपने समर्थकों के साथ पोस्टर बैनर और कट आउट लेकर पहुंचे थे. दो नेताओं ने अपनी ताकत दिखाने का पूरा प्रयास किया. इसमें एक नेता हाल ही में झाविमो छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए हैं. दूसरे नेता भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी हैं. नेताओं के रवैये से क्षुब्ध होकर ग्रामीण जिलाध्यक्ष व सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि यह परिपाटी ठीक नहीं है. प्रदेश नेतृत्व के समक्ष इसकी जानकारी दी जायेगी. बताया गया कि नेता अपनी ताकत दिखाने के लिए कई ऐसे लोगों को लेकर पहुंचे थे, जिनका पार्टी से कोई लेना देना नहीं है. यशवंत सिन्हा के भाषण के दौैरान ही सम्मेलन में आये समर्थक खाने पर टूट पड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें