35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहां स्वच्छता, वहां सुख-संपन्नता : बीडीओ

कैप्शन 3… कार्यशाला का उदघाटन करते प्रमुख एवं बीडीओ. स्वच्छ भारत अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजनप्रतिनिधि, गारूप्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मनरेगा भवन के सभागार में स्वच्छ भारत मिशन के तहत मंगलवार को प्रखंड स्तरीय एक दिनी कार्यशाला का आयोजन किया गया. उदघाटन प्रखंड प्रमुख मंगल उरांव एवं बीडीओ अरविंद कुमार लाल ने संयुक्त रूप […]

कैप्शन 3… कार्यशाला का उदघाटन करते प्रमुख एवं बीडीओ. स्वच्छ भारत अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजनप्रतिनिधि, गारूप्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मनरेगा भवन के सभागार में स्वच्छ भारत मिशन के तहत मंगलवार को प्रखंड स्तरीय एक दिनी कार्यशाला का आयोजन किया गया. उदघाटन प्रखंड प्रमुख मंगल उरांव एवं बीडीओ अरविंद कुमार लाल ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर बीडीओ ने कहा कि स्वच्छता लोगों की दिनचर्या में शामिल होनी चाहिए. जहां स्वच्छता है, वहां के लोग सुखी-संपन्न हैं. जीवन में स्वच्छता नहीं होने के कारण ही आज लोग बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं. स्वच्छता हर आदमी को अपनाने की आवश्यकता है. प्रमुख मंगल उरांव ने कहा कि गंदगी नरक के समान है. गंदगी फैलाने का काम भी मनुष्य ही करता है. लोग चाहें, तो गांव क्या पूरा देश स्वच्छ बन सकता है. उन्होंने लोगों से पॉलिथीन का उपयोग करने से बचने की अपील की. कार्यशाला को उपप्रमुख रेखा देवी, डॉ महेश प्रसाद, बीएचओ एसके चौधरी, विधायक प्रतिनिधि रामलाल प्रसाद, बीइइओ सहेंद्र चौधरी, जेइ बी टुटू ने भी संबोधित किया. मौके पर उपस्थित जल सहिया समेत सभी लोगों को हाथ धुलाई का तरीका बताया गया. 15 अक्तूबर को सभी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, उपस्वास्थ्य केंद्र एवं पंचायत सचिवालय में हाथ धुलाई कार्यक्रम कराने की अपील की गयी. प्रमुख श्री उरांव ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलायी. संचालन समन्वयक संतोष कुमार यादव ने किया. मौके पर प्रखंड की सभी जल सहिया, मुखिया समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें