रांची: राज्यपाल डॉ सैयद अहमद का पलामू दौरा 14 जून को है. दौरे के दौरान राज्यपाल कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे और डीआरडीए सभागार में विभागों की समीक्षा करेंगे. इधर, दौरे को लेकर राज्यपाल के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा ने सभी विभागीय प्रमुखों से पलामू प्रमंडल की योजनाओं और उनकी स्थिति पर रिपोर्ट मांगी है. विभागों से रिपोर्ट की हार्ड कॉपी देने को कहा गया है. कई विभागों ने रिपोर्ट तैयार कर राजभवन भेज दी है.
जल संसाधन विभाग की ओर से तैयार रिपोर्ट में उत्तरी कोयल परियोजना, अमानत बराज योजना, बटाने सिंचाई परियोजना, 20 मध्यम और अन्य छोटी योजनाएं समेत लघु सिंचाई से संबंधित योजनाओं की रिपोर्ट तैयार की गयी है. यह कहा गया है कि सिंचाई परियोजनाओं से प्रमंडल के 511 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर पानी पहुंचाया जा रहा है.
इसके अतिरिक्त कनहर समेत तीन नयी योजनाएं जल्द ही शुरू की जायेंगी. पेयजल और स्वच्छता विभाग ने अपनी रिपोर्ट में पलामू शहरी जलापूर्ति योजना के लिए एक डेडिकेटेड फीडर देने का प्रस्ताव तैयार किया है. इसमें कहा गया है कि डेडिकेटेड फीडर नहीं रहने से जलापूर्ति योजना प्रभावित हो रही है.
जल्द ही गढ़वा शहरी जलापूर्ति योजना शुरू की जायेगी. कल्याण विभाग की ओर से तैयार रिपोर्ट में कहा गया है कि हुसैनाबाद के सिंचाई कालोनी में वर्ष 2002-03 में अनुसूचित जाति छात्रवास की मंजूरी दी गयी थी. 25 लाख की यह योजना आज तक पूरी नहीं हो पायी, क्योंकि संबंधित कनीय अभियंता हरिनारायण यादव ने आवंटित राशि में से 15.16 लाख रुपये का विचलन कर दिया. इसी तरह अन्य विभागों से भी पलामू प्रमंडल की योजनाएं तैयार की गयी हैं.