28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर व्यक्ति खुशहाल बने : कार्डिनल

75वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से रू-ब-रू हुए मेडिकल, इंजीनियरिंग व लॉ कॉलेज खोले चर्चसंवाददाता, रांची कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने कहा कि वह चाहते हैं कि इस क्षेत्र में चर्च का अपना मेडिकल, इंजीनियरिंग व लॉ कॉलेज हो. यह उनका सपना और इस क्षेत्र की जरूरत है. कार्डिनल अपने 75वें जन्मदिन की […]

75वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से रू-ब-रू हुए मेडिकल, इंजीनियरिंग व लॉ कॉलेज खोले चर्चसंवाददाता, रांची कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने कहा कि वह चाहते हैं कि इस क्षेत्र में चर्च का अपना मेडिकल, इंजीनियरिंग व लॉ कॉलेज हो. यह उनका सपना और इस क्षेत्र की जरूरत है. कार्डिनल अपने 75वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से रू-ब-रू थे. उन्होंने कहा कि झारखंड का हर व्यक्ति खुशहाल बने. सबके बीच भाईचारगी का संबंध हो. यदि हर राज्य खुशहाल बनेगा, तो पूरा देश खुशहाल बन जायेगा. हमेशा मीडिया फ्रेंडली रहने की कोशिशउन्होंने कहा कि आर्चबिशप के रूप में उन्होंने हमेशा मीडिया फ्रेंडली रहने की कोशिश की, इसके बदले उन पर अखबारों में छपने की ख्वाहिश रखने के आरोप लगे. लेकिन मीडिया के साथ उनका रिश्ता वृहत समाज के साथ रिश्ता बन गया. वह मानते हैं कि इससे ईसाइयों व दूसरे धर्म के लोगों के बीच की दूरियां पाटने में मदद मिली है. आदिवासी कार्डिनल होने के नाते उन्हें आदिवासी सवालों पर प्रतिक्रिया रखने का अवसर भी मिला, लेकिन कई लोगों ने इसे राजनीति बतायी. उन्होंने हमेशा सत्य के पक्ष में बोला. इस देश में अपनी बात कहने का हक तो सभी का है.कैप्टन तो फिर भी बना… बातचीत के क्रम में उन्होंने बताया कि बचपन में वह सेना में जाना चाहते थे. फिर नेता बनने की इच्छा जगी. उनकी मां सोफिया को बेटे की शादी की चिंता थी, पर पिता अंब्रोस टोप्पो और स्कूल के प्रधानाध्यापक, एक बेल्जियम जेसुइट फादर सोचते थे कि वह एक अच्छे मसीही पुरोहित बन सकते हैं. अपने क्षेत्र में सेवा के कार्य करते पुरोहितों को देख उन्होंने भी पुरोहित बनने का निर्णय लिया. उन्होंने हंसते हुए कहा कि आर्मी का कैप्टन तो नहीं बना, पर विश्वासियों के चरवाहे के रूप में वह कैप्टन तो फिर भी बन गये. कांफ्रेंस ऑफ रिलीजियस, इंडिया ने किया अभिनंदनकांफ्रेंस ऑफ रिलीजियस, इंडिया (सीआरआइ) की ओर से मंगलवार की शाम कार्डिनल का अभिनंदन किया गया. एसडीसी में आयोजित कार्यक्रम में ऑग्जीलरी बिशप तेलेस्फोर बिलुंग, ऑग्जलरी बिशप थियोडोर मास्करेन्हास, बिशप चार्ल्स सोरेंग, फादर मरियानुस कुजूर, फादर पियूष, सिस्टर लिंडा मेरी वॉन व काफी संख्या में धर्मसमाजी शामिल हुए. इससे पूर्व संत मरिया महागिरजाघर में धन्यवादी मिस्सा समारोह का आयोजन किया गया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें