30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लकड़ी के बुरादे से बनेगा आकर्षक पूजा पंडाल

तसवीर सुनील गुप्ता की रांची. श्री डोरंडा बाजार काली पूजा समिति डोरंडा की ओर से इस बार भव्य काल्पनिक पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. पूजा पंडाल का निर्माण पश्चिम बंगाल के कंटाई के कारीगरों द्वारा किया जा रहा है. गोबर व लकड़ी के बुरादे का प्रयोग कर भव्य पंडाल बनाया जा रहा […]

तसवीर सुनील गुप्ता की रांची. श्री डोरंडा बाजार काली पूजा समिति डोरंडा की ओर से इस बार भव्य काल्पनिक पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. पूजा पंडाल का निर्माण पश्चिम बंगाल के कंटाई के कारीगरों द्वारा किया जा रहा है. गोबर व लकड़ी के बुरादे का प्रयोग कर भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. पंडाल निर्माण को लेकर रविवार को ही भूमि पूजन किया जा चुका है. आठ लाख होंगे खर्च: पूजा पंडाल के निर्माण में इस बार आठ लाख से अधिक की राशि खर्च की जायेगी. पूजा पंडाल की ऊंचाई 60 फीट और चौड़ाई 62 फीट होगी. पूजा पंडाल के अंदर की महीन कारीगरी आकर्षक होगी. मूर्ति का निर्माण हिनू के जगदीश पाल द्वारा किया जा रहा है. एफिल टावर से लेकर चारमीनार तक दिखेगा: समिति द्वारा इस वर्ष पूजा में चंदननगर के कारीगरों के द्वारा आकर्षक लाइटिंग करवायी जा रही है. इसके लिए पूजा पंडाल से मुख्य सड़कों में 11 भव्य गेट का निर्माण किया जा रहा है. इन गेटों में एफिल टावर, चारमीनार, लक्ष्मी गणेश से लेकर बच्चों के पसंद के खरगोश से लेकर तोते देखने को मिलंेगे. यह है कमेटी मुख्य संरक्षक: सुबोधकांत सहायसंयोजक : जितेंद्र सिंह संरक्षक: प्रदीप मुन्ना, अशोक गुप्ता व जयराम सावअध्यक्ष: राजू चौरसिया मीडिया प्रभारी: मनोज वर्मा समिति सदस्य: संजय घोष, श्यामल घोष, रवि साव, सुनील साव, नवीन मल्होत्रा, राकेश पाल व विवेक सहाय.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें