फोटो : आरसीएच परिसर में नारेबाजी करते कर्मचारीआरसीएच कार्यालय में कामकाज ठपनामकुम. सात अक्तूबर से अनुबंधित एनआरएचएम कर्मियों की हड़ताल अब व्यापक रूप लेने लगी है़ सोमवार तक चली कलमबंद हड़ताल के बाद मंगलवार से कर्मियों ने कामकाज पूरी तरह ठप कर दिया़ मंगलवार की सुबह नामकुम स्थित आरसीएच कार्यालय में कर्मचारियों ने न तो अपनी हाजिरी लगायी और न ही कोई कामकाज किया़ क्या है मामला : बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मी, एएनएम व पीएचयू के समायोजन की मांग को लेकर एनआरएचएम कर्मियों ने हड़ताल पर जाने का फैसला लिया था़ हड़ताली कर्मचारियों का यह भी कहना है कि स्वास्थ्य विभाग व मंत्री स्तर पर उनकी मांगों को मान लिया गया है, लेकिन कार्मिक व वित्त विभाग द्वारा समायोजन के लिए एक आम नियमावली बना कर समायोजन करने के तर्क के कारण मामला अटक गया है़ इधर, विभाग द्वारा भी समायोजन के लिए नियमावली तैयार कर कार्मिक तथा वित्त विभाग को सौंपा गया था, जिसे मानने से इनकार कर दिया गया़ एनआरएचएम कर्मियों ने अभियान निदेशक आशीष सिंहमार के रवैये के प्रति भी नाराजगी जाहिर की़ इसके अलावा कर्मी वर्ष 2012-13 के बकाये एरियर का भुगतान व आरआइ कंप्यूटर ऑपरेटरों के वेतन में पांच साल से कोई बढ़ोत्तरी नही किये जाने की भी शिकायत की.
BREAKING NEWS
आंदोलन : अनुबंधकर्मियों के समायोजन की मांग को लेकर चल रही है हडताल (दूसरी)
फोटो : आरसीएच परिसर में नारेबाजी करते कर्मचारीआरसीएच कार्यालय में कामकाज ठपनामकुम. सात अक्तूबर से अनुबंधित एनआरएचएम कर्मियों की हड़ताल अब व्यापक रूप लेने लगी है़ सोमवार तक चली कलमबंद हड़ताल के बाद मंगलवार से कर्मियों ने कामकाज पूरी तरह ठप कर दिया़ मंगलवार की सुबह नामकुम स्थित आरसीएच कार्यालय में कर्मचारियों ने न तो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement