17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गौतम राणा समेत तीन ने झाविमो छोड़ा

रांची : झाविमो उपाध्यक्ष गौतम सागर राणा समेत तीन लोगों ने झाविमो से इस्तीफा दे दिया है. गौतम राणा ने पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. श्री राणा विधानसभा चुनाव में पार्टी के स्टैंड से नाराज हैं. इस बाबत उन्होंने पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को पत्र लिख कर इस्तीफे […]

रांची : झाविमो उपाध्यक्ष गौतम सागर राणा समेत तीन लोगों ने झाविमो से इस्तीफा दे दिया है. गौतम राणा ने पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.

श्री राणा विधानसभा चुनाव में पार्टी के स्टैंड से नाराज हैं. इस बाबत उन्होंने पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को पत्र लिख कर इस्तीफे के साथ-साथ अपनी नाराजगी भी जाहिर की है.

श्री राणा ने पत्र में कहा है कि राज्य की जनता जात-पात से ऊपर उठ कर एक मजबूत और ईमानदार सरकार की चाहत रखती है. इसे कार्यरूप में परिणत करने के लिए आपका साथ व सहयोग चाहती है. इस संबंध में सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से अनेकों बार बात हुई है.

हम सभी ने आपसे आगे बढ़ कर इस भावना का आदर करने का अनुरोध किया. लेकिन आपकी सोच में इसका सर्वथा अभाव दिखता है. श्री राणा ने अपने पत्र में पार्टी के कामकाज पर भी सवाल उठाया है. उन्होंने कहा है कि पार्टी को और ज्यादा लोकतांत्रिक व पारदर्शी होना चाहिए. मेरे समेत दल को छोड़ कर जाने वाले साथियों की भी यही शिकायत रही है.

इधर सूचना के मुताबिक पार्टी के उपाध्यक्ष रहे श्री राणा की भाजपा से नजदीकियां बढ़ी है. राजनीतिक गलियारे में चल रही चर्चा के मुताबिक वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं. झाविमो में भी रहते हुए उन्होंने कई बार भाजपा के साथ गंठबंधन की बात कही थी. पार्टी की ओर से पहल नहीं किये जाने से वह नाराज चल रहे थे. श्री राणा राजद छोड़ कर झाविमो में आये थे. वह राजद के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

वहीं देवघर विधानसभा सीट से पिछली बार झाविमो से चुनाव लड़ने वाले बलदेव दास ने भी पार्टी को अलविदा कह दिया है. देवघर भाजपा में शामिल हो गये हैं.

कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद विद्यार्थी ने भी पार्टी छोड़ी

झाविमो केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य प्रमोद विद्यार्थी ने पार्टी छोड़ दी है. श्री विद्यार्थी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने इस्तीफे में कहा है कि वह पार्टी छोड़ रहे हैं. पिछले 26 वर्षो से बाबूलाल मरांडी से जुड़े रहे. राजनीतिक जीवन में बहुत कुछ उनसे सीखा है. श्री विद्यार्थी पार्टी के काम-काज से नाराज थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें