Advertisement
कहीं पेड़ गिरे, कहीं उड़ी छत
चक्रवाती तूफान हुदहुद की तबाही से झारखंड भी अछूता नहीं रह सका. रविवार की रात तूफान के झारखंड सीमा पर प्रवेश के साथ ही जोरदार बारिश और तेज हवा ने काफी नुकसान किया. सिल्ली, मुरी, सोनाहातू व रातू गुमला, सिमडेगा के अलावा पश्चिम सिंहभूम के कई स्थानों पर पेड़ गिरने, छप्पर उड़ने और बिजली के […]
चक्रवाती तूफान हुदहुद की तबाही से झारखंड भी अछूता नहीं रह सका. रविवार की रात तूफान के झारखंड सीमा पर प्रवेश के साथ ही जोरदार बारिश और तेज हवा ने काफी नुकसान किया.
सिल्ली, मुरी, सोनाहातू व रातू गुमला, सिमडेगा के अलावा पश्चिम सिंहभूम के कई स्थानों पर पेड़ गिरने, छप्पर उड़ने और बिजली के खंभे टूट गये. राजधानी सहित झारखंड के अन्य शहरों में बिजली की आपूर्ति भी बाधित हुई. हालांकि आशंका के अनुरूप स्थिति नहीं थी.
प्रभातखबर टोली
सिल्ली में सोमवार को हुदहुद ने काफी तबाही मचायी़ रात भर बारिश होती रही. सुबह करीब चार बजे तूफान का असर दिखा. तूफान में कई घर तबाह हो गये. सुलमुजुडी, तिरला, कलवाडीह, लेंगहातू व ब्राह्मणडीह क्षेत्र में दर्जनों पेड़ गिर गये. कई घरों के छप्पर उखड़ गये. बिजली के तार कई जगहों पर टूट गय़े लेंगहातू मेंपेड़ गिरने से दो घर क्षतिग्रस्त हो गये. घर में सो रहे लोग बाल-बाल बचे.
प्रोजनी बाग सिल्ली में दर्जन भर पेड़ उखड़ गये. एक गैरेज का शेड उखड़ गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज हवा ने काफी तबाही मचायी. पेड़ टूटने की आवाज सुनायी दे रही थी. तूफान से प्रभावित होनेवाले लोगों में सुलुमजुड़ी गांव के मीठा लाल गुप्ता, आनंद महली, देवेंद्र महली, अक्षय महतो व मो लीला देवी सहित अन्य शामिल हैं. इनके अलावा कलवाडीह गांव में भी कई घरों को नुकसान हुआ.
कोयलांचल में तबाही
रामगढ़ के गोला प्रखंड में काफी नुकसान पहुंचाया. नावाडीह, पुसवाडीह, चोकड़बेड़ा, टिकाराम टांड़, धोरधारा, नावाबगीचा सहित कई गांवों में तेज हवा के साथ भारी बारिश हुई. हुदहुद के कारण नावाडीह पंचायत के चोकड़बेड़ा गांव के अनंत महतो, कार्तिक महतो, कामेश्वर महतो, बचु बेदिया, तारकेश्वर बेदिया सहित कई लोगों के घर के छप्पर उड़ गये. कोरांबे, टिकाराम जारा, धोरधोरा, चोकड़बेड़ा, गोला सहित कई गांवों में दर्जनों घर, पेड़-पौधे व विद्युत तार गिर गये. इससे प्रखंड क्षेत्र में घंटों विद्युत आपूर्ति ठप रही. चोकड़बेड़ा गांव में सड़क पर विशाल पेड़ गिर गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement