35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समृद्ध समाज निर्माण शिक्षकों की भूमिका अहम : बीपीओ

डीएलएइड कार्यक्रम का कार्यशाला संपन्नरेहला (पलामू). रेहला के शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मे विदाई समारोह आयोजित किया गया़ इसकी अध्यक्षता विनोद राम व संचालन अमित कुमार सिंह ने किया़ विकसित व समृद्ध समाज के निर्माण मंे शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है़ जो दीपक की तरह जल कर शिक्षा रूपी रोशनी प्रदान करते हैं़ उक्त बातें बतौर […]

डीएलएइड कार्यक्रम का कार्यशाला संपन्नरेहला (पलामू). रेहला के शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मे विदाई समारोह आयोजित किया गया़ इसकी अध्यक्षता विनोद राम व संचालन अमित कुमार सिंह ने किया़ विकसित व समृद्ध समाज के निर्माण मंे शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है़ जो दीपक की तरह जल कर शिक्षा रूपी रोशनी प्रदान करते हैं़ उक्त बातें बतौर मुख्य अतिथि विश्रामपुर बीपीओ मणि पांडेय ने कहा़ वे रेहला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मंे पारा शिक्षकों को डीएलइड के तहत दिये जा रहे प्रशिक्षण के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे़ श्री पांडेय ने कहा कि शिक्षक अपनी जिम्मेवारी को समझे़ं प्रशिक्षण प्राप्त कर पहले से भी बेहतर माहौल बना कर शिक्षा का दान करे जो समाज मे शिक्षकों की अलग अपनी पहचान स्थापित करेगी़ कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के तसवीर पर माल्यार्पण करते हुए संयुक्त रूप से रेहला प्रशिक्षण महाविद्यालय की प्राचार्या शैल कुमारी, बीआरपी मनोज पाठक ने दीप प्रज्वलित कर की गयी़ मौके पर प्राचार्या श्रीमती कुमारी व बीआरपी श्री पाठक ने प्रशिक्षु शिक्षकों को पठन-पाठन के कई गुण भी सिखाये़ इसमंे प्रखंड के 69 पारा शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है़ मौके पर कस्तूरबा विद्यालय की वार्डेन प्रिया सिंह, विद्यासागर, विनोद पांडेय, इंदू कुमारी, संजीव कुमार, अमित कुमार, गोपाल पांडेय, इकबाल अंसारी, विपीन कुमार, रामदर्शन कुमार, बीरबल प्रजापति, संतोष कुमार, गोर्वद्धन कुमार, बेलाल अंसारी, प्रतिमा देवी, विभा सिंह, गोपाल पांडेय, सुधीर सिंह सहित प्रशिक्षक व शिक्षक शामिल थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें