21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिन भर छाये रहे बादल, हुई हल्की बारिश

13 और 14 अक्तूबर को ज्यादा बारिश की संभावनावरीय संवाददाता, रांचीचक्रवाती तूफान हुदहुद के प्रभाव का असर रविवार को राजधानी में रहा. शनिवार की शाम से ही आसमान में बादल देखे जा रहे थे. रविवार को दिन भर आकाश में बादल छाये रहे. करीब पांच मिमी बारिश भी हुई. मौसम विभाग ने 13 और 14 […]

13 और 14 अक्तूबर को ज्यादा बारिश की संभावनावरीय संवाददाता, रांचीचक्रवाती तूफान हुदहुद के प्रभाव का असर रविवार को राजधानी में रहा. शनिवार की शाम से ही आसमान में बादल देखे जा रहे थे. रविवार को दिन भर आकाश में बादल छाये रहे. करीब पांच मिमी बारिश भी हुई. मौसम विभाग ने 13 और 14 अक्तूबर को ज्यादा बारिश होने की संभावना जतायी है. 15 और 16 अक्तूबर को आकाश में बादल छाये रहेंगे. इसके बाद आकाश साफ रहने का पूर्वानुमान विभाग ने जताया है. राजधानी में हवा की गति सामान्य से थोड़ी अधिक होगी. 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 13 और 14 अक्तूबर को बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक बीके मंडल ने कहा कि राजधानी में हवा की गति बहुत तेज रहेगी. एहतियात के तौर पर कच्चे मकानवालों को पक्के निर्माण में चले जाने को कहा गया है.खाली रही सड़कें राजधानी में हुदहुद की असर को लेकर सड़क पर भीड़-भाड़ कम दिखी. कई बार तो आकाश में बादल होने के कारण अंधेरे छा गया. हुदहुद को लेकर लोगों में कौतूहल था. दीवाली से पहले छुट्टी का दिन होने के बावजूद बाजार में कम भीड़-भाड़ रही.कई स्कूलों ने की बंद की घोषणाराजधानी के कईस्कूलों को एहतियात के तौर पर बंद रखने की घोषणा की गयी है. आपदा प्रबंधन विभाग ने जिलों के उपायुक्तों के लिए स्थिति को देखते हुए निर्णय लेने के निर्देश जारी किया था. रांची में हुदहुद का ज्यादा असर नहीं होने कारण कई स्कूलों ने बंद नहीं करने का निर्णय लिया है. बीएयू ने किसानों के लिए जारी किया अलर्ट बिरसा कृषि विश्वविद्यालय ने हुदहुद को लेकर किसानों के लिए अलर्ट जारी किया है. बीएयू की परामर्श समिति के नोडल ऑफिसर डॉ ए वदूद ने कहा कि 12-13 अक्तूबर को तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है. किसानों को सलाह दी गयी है कि अगले कुछ दिनों तक फसल की कटाई न करें. काटी गयी फसलों को सुरक्षित स्थानों पर रखने का प्रबंध कर लें. धान की फसल छोड़ अन्य फसलों व सब्जियों में जल निकासी के लिए नालियां बना देनी चाहिए. किसानों को अगले चार-पांच दिनों के लिए किसी भी कीटनाशक अथवा फफूंदीनाशी दवा का छिड़काव नहीं करना चाहिए. हवा के सामान्य से थोड़ा तेज होने के कारण छोटे पौधों के भी गिरने की संभावना है. ऐसे पौधों को लकड़ी का सहारा देना चाहिए. पालतू जानवरों को भी तेज हवा में बाहर नहीं निकलने देना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें