रांची: लटमा नदी से विगत आठ मई को पुलिस ने जिस युवती रानी (22 वर्ष) की सिरकटी लाश बरामद की थी, उस मामले में गिरफ्तार छोटू को लेकर शुक्रवार को पुलिस लटमा पहुंची. हालांकि वहां युवती का सिर नहीं मिला.
इससे पहले पुलिस को छोटू ने बताया कि उसने रानी से प्रेम विवाह किया था. उसने बताया कि रानी का संबंध दूसरे लड़के से भी था. इसी वजह से उसने उसकी हत्या कर दी. इसके बाद वह भाग कर बेंगलुरु चला गया था. हाल में वह वहां से लौटा था.
प्रदीप कुमार की इकलौती बेटी थी रानी
रानी चुटिया थाना क्षेत्र के भट्ठी टोली निवासी प्रदीप राम की इकलौती संतान थी. प्रदीप को दोनों आंख से कम दिखाई पड़ता है. जब पुलिस ने शुक्रवार को पूछा कि उन्होंने अपनी बेटी के गायब होने की शिकायत किसी थाने में क्यों नहीं दर्ज करायी. तब उसने कहा कि अब तक वह यही समझ रहा था कि उसकी बेटी छोटू के साथ होगी. कुछ दिन पहले प्रदीप बेटी की तलाश में छोटू के घर पहुंचा, तो वहां रानी नहीं मिली. उसके बाद प्रदीप ने नामकुम थाने में इसकी सूचना दी. उसके बाद पुलिस ने छोटू पर रानी को उसके पिता से मिलवाने का दबाव दिया. बाद में छोटू ने थाने में सरेंडर किया था.