छुट्टी खत्म, कल से खुलेंगे सरकारी कार्यालय-सितंबर का अंतिम व अक्तूबर का पहला सप्ताह छुट्टी में ही बीताप्रमुख संवाददातारांची : झारखंड सचिवालय व इसके संलग्न कार्यालयों में 10-12 दिनों के बाद सात अक्तूबर से रौनक लौटेगी. क्योंकि 10-12 दिनों से सचिवालय व इससे जुड़े कार्यालयों में सन्नाटा छाया हुआ था. अवकाश की वजह से कार्यालय बंद थे. अधिकतर कर्मी छुट्टी मनाने बाहर चले गये हैं. कई कर्मियों को तो तीन दिनों की छुट्टी लेने पर पूरे 12 दिनों का अवकाश मिला है. इतनी लंबी छुट्टी इस साल पहली बार उन्हें मिली है. कुल मिला कर सितंबर का अंतिम व अक्तूबर का पहला सप्ताह छुट्टी में ही बीत गया. जानकारी के मुताबिक 25 सितंबर से छह अक्तूबर तक सचिवालय व जुड़े कार्यालयों का यही हाल रहा. 25 सितंबर को कलश स्थापना की वजह से सरकारी छुट्टी थी. 26 सितंबर को दफ्तर खुला, पर 27-28 सितंबर को शनिवार व रविवार की छुट्टी रही. इसके बाद 29-30 सितंबर को कार्यालय खुला. फिर एक, दो व तीन अक्तूबर को दुर्गा पूजा/ दशहरा/ गांधी जयंती की छुट्टी रही. इसके बाद चार व पांच अक्तूबर को शनिवार व रविवार की छुट्टी रही. छह अक्तूबर को बकरीद की छुट्टी. इस तरह 25 सितंबर से लेकर छह अक्तूबर के बीच तीन दिन 26 सितंबर, 29 सितंबर व 30 सितंबर को ही कार्य दिवस थे. इन तीनों दिन छुट्टी लेनेवाले कर्मी 12 दिनों तक छुट्टी का मजा लेते रहे, जबकि 29 व 30 सितंबर की छुट्टी लेनेवालों ने 10 दिनों तक छुट्टी का आनंद उठाया.
BREAKING NEWS
10-12 दिनों बाद सचिवालय में लौटेगी रौनक
छुट्टी खत्म, कल से खुलेंगे सरकारी कार्यालय-सितंबर का अंतिम व अक्तूबर का पहला सप्ताह छुट्टी में ही बीताप्रमुख संवाददातारांची : झारखंड सचिवालय व इसके संलग्न कार्यालयों में 10-12 दिनों के बाद सात अक्तूबर से रौनक लौटेगी. क्योंकि 10-12 दिनों से सचिवालय व इससे जुड़े कार्यालयों में सन्नाटा छाया हुआ था. अवकाश की वजह से कार्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement