सात महिला पादरियों ने संपन्न कराया प्रभुभोज अनुष्ठान संवाददाता, रांचीजीइएल छोटानागपुर व असम कलीसिया महासंघ का तीन दिवसीय 65वां वार्षिक सम्मेलन जीइएल चर्च अमलेसा (तमाड़) में संपन्न हुआ. इसका विषय ‘भूमि की चंगाई’ रखा गया था. इसमें मुख्य अतिथि बिशप जोलेन मार्शल टोपनो ने कहा कि पर्यावरण की चिंता नहीं करने के कारण भूमि बीमार है. इसकी चंगाई के लिए पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं को भी अपनी भूमिका निभानी होगी. रेव्ह निरल बागे ने ‘बाइबिल और भूमि’ और रेव्ह मनमसीह एक्का ने ‘भूमि बचाने में महिलाओं के योगदान’ विषय पर जानकारी दी. कार्यक्रम में विधायक राजा पीटर, खूंटी की जिला पार्षद मायालीना टोपनो, बिशप एम बारजो, रेव्ह सीएबी नाग, पादरी आनंद भेंगरा, जोयसी मिंज, डॉली टोपनो, हन्ना मिंज, लवलीन डांग, जया मिंज, फ्लोरेंस लकड़ा, सेतेंग कंडुलना, एम इंदवार, सेनेत कुल्ला और सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थीं.इस मौके पर सात महिला पादरियों की अगुआई में प्रभुभोज अनुष्ठान संपन्न कराया गया. इन महिला पादरियों में रेव्ह आशीषन बागे, रेव्ह एमलेन हेमरोम, रेव्ह सुनीता केरकेट्टा, रेव्ह पॉलीना डुंगडुंग, रेव्ह सरोज भुईयां व रेव्ह शीलवंती हेरेंज शामिल थीं़विविध प्रतियोगिताओं के नतीजेभजन प्रतियोगिता : प्रथम रांची पेरिश बी, द्वितीय दक्षिण पश्चिम डायसिस (ओडि़शा), तृतीय मध्य डायसिस (सिमडेगा) लकी ड्रॉ: प्रथम निर्मला एक्का, द्वितीय एकता हेरेंज व तृतीय अजीत लुगुऩ
BREAKING NEWS
जीइएल चर्च का 65वां वार्षिक महिला सम्मेलन
सात महिला पादरियों ने संपन्न कराया प्रभुभोज अनुष्ठान संवाददाता, रांचीजीइएल छोटानागपुर व असम कलीसिया महासंघ का तीन दिवसीय 65वां वार्षिक सम्मेलन जीइएल चर्च अमलेसा (तमाड़) में संपन्न हुआ. इसका विषय ‘भूमि की चंगाई’ रखा गया था. इसमें मुख्य अतिथि बिशप जोलेन मार्शल टोपनो ने कहा कि पर्यावरण की चिंता नहीं करने के कारण भूमि बीमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement