विसर्जन शोभा यात्रा संवाददाता,रांची विसर्जन के दौरान मेन रोड व बड़ा तालाब जाने वाले रास्ते में जाम नहीं लगे इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष व्यवस्था की थी. विसर्जन के दौरान मेन रोड से बड़ा तालाब की ओर जाने वाले वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया था. चार पहिया वाहनों को चडरी की ओर से थड़पखना होते हुए पुरुलिया रोड की ओर डायवर्ट कर दिया गया था. मेन रोड से बड़ा तालाब की ओर जाने वाले चार पहिया वाहनों को शहीद चौक से कचहरी व अपर बाजार होते हुए हरमू रोड की ओर डायवर्ट किया गया गया था. सुजाता चौक की ओर से मेन रोड आने वाले वाहनों को रतन पीपी से कर्बला चौक की ओर ओर डायवर्ट कर दिया गया था. मेन रोड में दिन के तीन बजे से ही विसर्जन शोभा यात्रा शुरू हो गयी थी. हालांकि ट्रैफिक पुलिस व जिला पुलिस अलबर्ट एक्का को ही केंद्र मान कर वहां का ट्रैफिक संभालने में लगे थे. अपर बाजार से बड़ा तालाब जाने वाले रोड में ट्रैफिक पुलिस को लगाया गया था. ट्रैफिक डायवर्ट होने के कारण बहू बाजार व कांटाटोली में जाम लगा रहा. ट्रैफिक पुलिस के प्रयास से जाम पर काबू पाया जा सका. ट्रैफिक एसपी राजीव रंजन ने बताया कि विसर्जन शोभा यात्रा समाप्ति तक वाहनों का नो इंट्री रखा गया था. चार अक्तूबर की लिए जो ट्रैफिक व्यवस्था उसे ही जारी रखा गया था. विसर्जन शोभा यात्रा के लिए किया गया ट्रैफिक व्यवस्था- लालपुर की ओर से कोकर तक पहुंचने वाला मार्ग वन वे किया गया था.- मेन रोड में विसर्जन जुलूस के दौरान बड़ी गाडि़यों के परिचालन पर प्रतिबंध .- हरमू रोड से छोटी गाडि़यां अरगोड़ा चौक चौक से कडरू होते हुए सुजाता चौक की ओर डायवर्ट. – पिस्कामोड़ से होकर हजारीबाग रोड जाने वाली वाहन का परिचालन काठीटांड़ रिंग रोड होते हुए रामपुर से नामकुम ओवरब्रिज से टाटीसिवले ओर खेलगांव होते हुए बूटी मोड़ की ओर. – हजारीबाग रोड से गुमला, लोहरदगा, पलामू और सिमडेगा जाने के लिए वाहन चालक उक्त मार्ग का ही प्रयोग करेंगे – जमशेदपुर से हजारीबाग रोड में आने वाले वाहन नामकुम रेलवे गुमटी से टाटीसिलवे, दीपाटोली होते हुए हजारीबाग रोड की ओर जायेंगे.
BREAKING NEWS
मेन रोड से बड़ा तालाब की ओर वाहनों के प्रवेश पर था प्रतिबंध
विसर्जन शोभा यात्रा संवाददाता,रांची विसर्जन के दौरान मेन रोड व बड़ा तालाब जाने वाले रास्ते में जाम नहीं लगे इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष व्यवस्था की थी. विसर्जन के दौरान मेन रोड से बड़ा तालाब की ओर जाने वाले वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया था. चार पहिया वाहनों को चडरी की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement