27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हे मां! मुझे सौभाग्य, स्वास्थ्य, सफलता व यश दीजिए

अर्थात हे मां मुझे सौभाग्य, स्वास्थ्य, सुंदरता, सफलता व यश दीजिए और मेरे सारे अवगुण समाप्त हो जाये.तसवीर राज कौशिक की -मां भवानी को भावभीनी विदाई दी भक्तों नेलाइफ रिपोर्टर @ रांचीदेहि सौभाग्यमारोग्यं देहि, देवी परं सुखम्, रूपं देहि, जयं देहि, यशो देहि द्विषो जहि……. अर्थात हे मां मुझे सौभाग्य, स्वास्थ्य, सुंदरता, सफलता व यश […]

अर्थात हे मां मुझे सौभाग्य, स्वास्थ्य, सुंदरता, सफलता व यश दीजिए और मेरे सारे अवगुण समाप्त हो जाये.तसवीर राज कौशिक की -मां भवानी को भावभीनी विदाई दी भक्तों नेलाइफ रिपोर्टर @ रांचीदेहि सौभाग्यमारोग्यं देहि, देवी परं सुखम्, रूपं देहि, जयं देहि, यशो देहि द्विषो जहि……. अर्थात हे मां मुझे सौभाग्य, स्वास्थ्य, सुंदरता, सफलता व यश दीजिए और मेरे सारे अवगुण समाप्त हो जाये. इसी कामना के साथ रविवार को मां भवानी के भक्तों ने मां को भावभीनी विदाई दी. मां दुर्गे की विदाई के लिए हजारों लोग सड़क पर उतरे. शहर के विभिन्न पूजा पंडालों के सदस्यों ने जुलूस की शक्ल में विसर्जन शोभायात्रा निकाली. कई प्रतिमाएं एक साथ निकली. जुलूस दिन के तीन बजे निकाला गया. विसर्जन के दौरान अबीर-गुलाल भी उड़े. मां के भक्त चुनरी ओढ़े जुलूस में शामिल हुए. विसर्जन बड़ा तालाब में हुआ. जमकर आतिशबाजी भी हुई. विसर्जन स्थल पर स्टूडेंट्स फेडरेशन बड़ा तालाब की ओर से पूरी व्यवस्था की गयी थी. शोभायात्रा बिहार क्लब दुर्गा पूजा समिति के पूजा पंडाल से प्रारंभ हुई. शोभायात्रा जैसे-जैसे आगे बढ़ी, विभिन्न पूजा समितियों की शोभायात्रा भी शामिल होती गयी. शोभायात्रा महावीर चौक अपर बाजार से शहीद चौक होते हुए अलबर्ट एक्का चौक पहुंची. शोभायात्रा का स्वागत युवा दस्ता के सदस्यों ने माला व चुनरी ओढ़ा कर किया. भजनों की धुन पर माता के भक्त थिरक रहे थे. भक्त जयकारा लगा रहे थे. प्रतिमा का विसर्जन बड़ा तालाब में हुआ. इस अवसर पर प्रो यदुनाथ पांडेय, समिति के संरक्षक डॉ अजीत सहाय, अध्यक्ष कृष्णा यादव, कार्यकारी अध्यक्ष चंचल चटर्जी, रामधन बर्मन, राजीव रंजन मिश्रा, जय सिंह यादव, नकुल तिर्की, डॉ जयप्रकाश गुप्ता, डॉ मौलेश सिंह, प्रणव कुमार बब्बू के अलावा सिटी एसपी अनूप बिरथरे, नगर निगम सीइओ मनोज कुमार आदि मौजूद थे. विसर्जन के पूर्व मां की आरती हुई: विसर्जन के पूर्व तालाब में मां की पूजा-अर्चना की गयी. इसके बाद आरती हुई.इक बार चले आओ मां……राजस्थान मित्र मंडल की शोभायात्रा में महिलाएं भी शामिल हुईं. पुरुष राजस्थानी वेशभूषा में थे. शोभायात्रा में मां के भजनों ‘इक बार चले आओ मां….., छोटा सा प्यारा सा मंदिर….., व राम जी सेना चली……’ पूरा माहौल भक्तिमय हो गया था. मदन सोनी व पवन शर्मा ने कई भजन पेश किये. प्रसाद का भी वितरण हो रहा था.वृंदावन से आये कलाकारों ने समां बांधा:आरआर स्पोर्टिंग रातू रोड के जुलूस में वृंदावन से आये कलाकार आकर्षण का केंद्र थे. वृंदावन से राधेश्याम ग्रुप के कलाकारों ने बेहतरीन नृत्य प्रस्तुत किया. इन कलाकारों ने शिव पार्वती ओर राधाकृष्ण की वेशभूषा में अपना नृत्य पेश किया. गायिका नेहा वर्मा ने भजन प्रस्तुत किया.देशभक्ति गीत भी गूंजा:विसर्जन के दौरान भक्ति गीतों के साथ-साथ देशभक्ति गीत भी गूंजा. इसमें भक्तों ने जम कर डांस किया.नगर निगम के गोताखोर भी थे तैनात:नगर निगम सीइओ मनोज कुमार ने बताया कि राजधानी के सभी तालाबों में निगम की ओर से गोताखोर की तैनाती गयी है. हर तालाबों में गोताखोरों की पांच-पांच की टीम बनायी गयी थी.आभार प्रकट किया: दुर्गा पूजा के सफल आयोजन को लेकर महानगर दुर्गा पूजा समिति ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री, डीजीपी, जिला प्रशासन, रांची नगर निगम, पुलिस प्रशासन, विद्युत बोर्ड, पीएचइडी विभाग, खनन विभाग का आभार प्रकट किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें