लातेहार/रांची: लातेहार के स्टेशन रोड स्थित वन विभाग कार्यालय के पास रविवार की शाम करीब पौने छह बजे दो लुटेरों ने विजय राम उर्फ शंभू को गोली मार कर उससे डेढ़ लाख रुपये लूट लिये.
विजय चंदवा स्थित सिंघल स्टोर का कर्मचारी है. वह बैग लेकर नवरंग चौक से स्टेशन चौक की तरफ जा रहा था., तभी अपराधियों ने उसे घेर लिया और रुपये से भरा बैग छीनने की कोशिश की. उसने विरोध किया, तो लुटेरों ने उसे पीठ में गोली मार दी.
गोली लगते ही वह वहीं गिर कर बेहोश हो गया, जबकि लुटेरे बैग लेकर भाग निकले. नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल व समाजसेवी अमरजीत सिंह ने घायल विजय को सदर अस्पताल पहुंचाया. सजर्न डॉ एसके सिंह ने ऑपरेशन कर गोली निकाल दी. डॉ सिंह के अनुसार, युवक अब खतरे से बाहर है. मालूम हो कि सदर थाना क्षेत्र स्थित घटनास्थल से महज आधा किमी पर सीआरपीएफ की दो कंपनियां व रेलवे थाना है. पर लुटेरे घटना को अंजाम देकर आराम से भाग निकले. अब तक लुटेरा का पता नहीं चल पाया है.