Advertisement
जोबा मांझी झामुमो में शामिल
रांची : पूर्व विधायक व झाविमो की नेता जोबा मांझी अपनी पूरी जिला कमेटी के साथ झामुमो में शामिल हो गयी. श्रीमती मांझी शिबू सोरेन के समक्ष झामुमो में शामिल हुई. श्री सोरेन के मोरहाबादी स्थित आवास में एक संक्षिप्त मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. गौरतलब है कि श्रीमती मांझी पूर्व में झामुमो […]
रांची : पूर्व विधायक व झाविमो की नेता जोबा मांझी अपनी पूरी जिला कमेटी के साथ झामुमो में शामिल हो गयी. श्रीमती मांझी शिबू सोरेन के समक्ष झामुमो में शामिल हुई. श्री सोरेन के मोरहाबादी स्थित आवास में एक संक्षिप्त मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. गौरतलब है कि श्रीमती मांझी पूर्व में झामुमो में ही थी. उनके शामिल होने पर शिबू सोरेन ने कहा कि जोबा मांझी की घर वापसी हुई है.
उनके पति पहले झामुमो में ही थे. उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोग झामुमो का दामन थाम रहे हैं, इससे लग रहा है कि पार्टी की नीतियों का लोगों पर असर पड़ रहा है. जो लोग पहले पार्टी छोड़ चुके थे, वो लोग अब घर वापसी कर रहे हैं. टिकट के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि समय आने पर देखा जायेगा कि किसे टिकट दी जाये और किसे नहीं. श्रीमती मांझी ने कहा कि वह अपने घर में वापस आ गयी है. पहले भी वह झामुमो में ही थी. बीच में झाविमो गयी थी.
भाजपा और कांग्रेस को नहीं मिलेंगे प्रत्याशी: झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि झामुमो किसी पार्टी को फोड़ने नहीं जा रहा है. लोग स्वेच्छा से पार्टी में आ रहे हैं. ऐसी स्थिति हो जायेगी कि भाजपा और कांग्रेस को 81 सीट पर प्रत्याशी नहीं मिलेंगे.
सुखदेव भी शामिल हुए: कांग्रेस के प. सिंहभूम जिला कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव हेंब्रम भी झामुमो में शामिल हो गये. इसके पूर्व नवीन चंचल भी शिबू सोरेन के समक्ष झामुमो में शामिल हुए.
पूर्व माओवादी की पत्नी को झामुमो दे सकता है टिकट
रांची . पूर्व माओवादी मार्शल टूटी की पत्नी सलोमी टूटी तमाड़ विधानसभा क्षेत्र से झामुमो के टिकट पर चुनाव लड़ सकती है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि पार्टी श्रीमती टूटी को लेकर गंभीर है. वह रविवार को झामुमो की सदस्यता ग्रहण कर चुकी है. मार्शल टूटी वर्ष 2010 में सरेंडर कर चुके हैं. फिलहाल वह जेल में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement