27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संत जेवियर कॉलेज में आज जारी होगी लिस्ट

रांची: राजधानी के कॉलेजों में इंटरमीडिएट में नामांकन प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है. अधिकांश कॉलेजों में फॉर्म वितरण बंद कर दिया गया है. संत जेवियर कॉलेज में कला व वाणिज्य संकाय में नामांकन के लिए लिस्ट 13 जून को दोपहर बाद जारी किया जायेगा. कॉलेज के प्राचार्य फादर निकोलस टेटे ने बताया कि साइंस […]

रांची: राजधानी के कॉलेजों में इंटरमीडिएट में नामांकन प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है. अधिकांश कॉलेजों में फॉर्म वितरण बंद कर दिया गया है. संत जेवियर कॉलेज में कला व वाणिज्य संकाय में नामांकन के लिए लिस्ट 13 जून को दोपहर बाद जारी किया जायेगा. कॉलेज के प्राचार्य फादर निकोलस टेटे ने बताया कि साइंस में नामांकन के लिए लिस्ट अगले सप्ताह मंगलवार तक जारी की जायेगी.

मारवाड़ी कॉलेज में फस्र्ट लिस्ट कल : मारवाड़ी कॉलेज में दोनों प्रभाग में इंटर में नामांकन के लिए फस्र्ट लिस्ट 14 जून को जारी होगी. इंटर तीनों संकाय (विज्ञान, वाणिज्य, कला) में नामांकन के लिए एक साथ लिस्ट जारी की जायेगी. कॉलेज के इंटर प्रभाग के इंचार्ज डॉ कुमार एएन शाहदेव ने बताया कि कॉलेज में तीनों संकाय में 640-640 सीट है.

गोस्सनर कॉलेज में 16 को तय होगा दूसरा कट ऑफ मार्क्स : गोस्सनर कॉलेज में इंटर तीनों संकाय में फस्र्ट कट ऑफ मार्क्स के आधार पर नामांकन 15 जून तक लिया जायेगा. दूसरा कट ऑफ मार्क्स 16 जून को घोषित होगी. यह जानकारी कॉलेज के प्राचार्य डॉ एस एक्का ने दी.
एसएस मेमोरियल कॉलेज : एसएस मेमोरियल कॉलेज में इंटर में नामांकन के लिए फॉर्म वितरण जारी है. कॉलेज में इंटर तीनों संकाय की पढ़ाई होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें