बीजिंग. चीन के अशांत शिनिजआंग प्रांत में एक बड़े आतंकवादी हमले में एक मेला और थानों को निशाना बना कर किये गये सिलिसलेवार विस्फोटों में 40 दंगाइयों सहित 50 लोग मारे गये. शिनजिआंग प्रांत में चीन वहां के जातीय उइगुर मुसलमानों की अलगाववादी हिंसा से जूझ रहा है. सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने जानलेवा हमलों के बारे में बहुत कम जानकारी देते हुए अपनी खबर में कहा है, पश्चिमोत्तर चीन के शिनजिआंग प्रांत के लुनताई काउंटी में सिलसिलेवार विस्फोटों में 40 दंगाई मारे गये. सरकारी तिआनशान वेबसाइट के अनुसार विस्फोटों में छह सामान्य लोग और चार पुलिसकर्मी भी मारे गये. पुलिस ने दो दंगाइयों को गिरफ्तार किया है. वेबसाइट के अनुसार, ये विस्फोट एक दुकान, एक खुले मेले और दो थानों में हुए. शिनजिआंग पुलिस ने कहा कि यह संगठित और बड़ा आतंकवादी हमला है. शिनजिआंग में हाल के दिनों में हिंसक घटनाएं बढ़ी हैं. पश्चिमी प्रांत शिनजिआंग चीन के मुसलिम अल्पसंख्यक वीगर समुदाय का इलाका है. इस क्षेत्र में वीगर समुदाय और हान चीनियों के बीच तनाव बना रहता है.
BREAKING NEWS
चीन में सीरियल ब्लास्ट, 50 लोग मरे
बीजिंग. चीन के अशांत शिनिजआंग प्रांत में एक बड़े आतंकवादी हमले में एक मेला और थानों को निशाना बना कर किये गये सिलिसलेवार विस्फोटों में 40 दंगाइयों सहित 50 लोग मारे गये. शिनजिआंग प्रांत में चीन वहां के जातीय उइगुर मुसलमानों की अलगाववादी हिंसा से जूझ रहा है. सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने जानलेवा हमलों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement