28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के मनोज सिंह भी मिशन में

रांची : भारत के मंगल यान मिशन में रांची के मनोज कुमार सिंह भी शामिल हैं. वर्ष 2009 में बीआइटी मेसरा से कंप्यूटर साइंस में एमटेक करनेवाले मनोज कुमार सिंह इस मिशन के पावर सिस्टम ग्रुप में शामिल हैं. मनोज के पिता मिथिलेश कुमार सिंह बिरसा कृषि विवि में सहायक थे. मनोज दिसंबर 2012 से […]

रांची : भारत के मंगल यान मिशन में रांची के मनोज कुमार सिंह भी शामिल हैं. वर्ष 2009 में बीआइटी मेसरा से कंप्यूटर साइंस में एमटेक करनेवाले मनोज कुमार सिंह इस मिशन के पावर सिस्टम ग्रुप में शामिल हैं. मनोज के पिता मिथिलेश कुमार सिंह बिरसा कृषि विवि में सहायक थे.
मनोज दिसंबर 2012 से इसरो के बेंगलुरु स्थित केंद्र में योगदान दे रहे हैं. इनका काम इस मिशन के थर्मो बेट सिस्टम देखना था. यह सेटेलाइट में पावर डिस्ट्रीब्यूशन का काम करता है, जो अहम होता है. टीम के सदस्यों को इसके माध्यम से वैक्यूम कंडीशन में इसके नियंत्रण का समय-समय पर ख्याल रखना होता है.
अलग-अलग इनवायरमेंट में यह कैसे काम करता है, इसका ख्याल पूरी टीम के जिम्मे था. सोलर और बैटरी से तैयार होनेवाले पावर का अध्ययन भी टीम के जिम्मे था. सदस्यों ने बताया कि समय-समय पर टीम के डिप्टी परियोजना निदेशक और परियोजना निदेशक इसकी मॉनिटरिंग करते थे. मार्स ऑन ऑर्बिटर मिशन (मंगल यान) में पूरा पावर पैकेज चंद्रयान का लगाया गया है. इसके लांचिंग के लिए समय कम होने के कारण इसका उपयोग किया गया है. बताया जाता है कि चंद्रयान का पावर पैकेज बहुत ही अच्छा था.
मेकन के बनाये लांचिंग पैड से उड़ा था मंगलयान
रांची : मंगलयान की सफलता में मेकन की भी अहम भूमिका रही है. मेकन के जन-संपर्क अधिकारी राणा चक्रवर्ती ने बताया कि श्रीहरिकोटा से पांच नवंबर 2013 को उड़ान भरनेवाला मंगलयान मेकन द्वारा बनाये गये लांचिंग पैड से उड़ा था.
सीएम ने इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलयान की शानदार सफलता पर इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि भारत के वैज्ञानिकों ने विश्व के समक्ष एक उदाहरण पेश किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें