मुख्य सचिव ने रांची नगर निगम को दिया निर्देश
रांची : मुख्य सचिव सुधीर प्रसाद ने रांची नगर निगम के कर्मचारियों को अपना दायित्व सही ढंग से निभाने को कहा है. उन्होंने निगम के अफसरों को कहा कि वे हाउस कनेक्शन, पाइप लिकेज मरम्मत, प्लंबर की सुविधा आदि कार्यो को सुचारू पूर्वक करें. नगर निगम क्षेत्रों में प्लबंरों की संख्या बढ़ाने को भी कहा.
उन्होंने वाटर टावर कार्यालय में वार्ड कमिश्नर के बैठने की व्यवस्था करने को कहा. मुख्य सचिव बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की बैठक कर रहे थे. इसमें नगर निकाय की शहरी जलापूर्ति योजनाओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया. बैठक में नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह, नगर निगम सीइओ मनोज कुमार, पेयजल विभाग के मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता सहित अन्य उपस्थित थे.