रांची : अपनी कई मांगों के समर्थन में धरना पर बैठे पारा मेडिकल विद्यार्थियों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है. उन्होंने मांगें नहीं माने जाने की स्थिति में भूख हड़ताल पर जाने की घोषणा की थी. इसी कड़ी में विद्यार्थी मंगलवार से भूख हड़ताल पर बैठ गये.
रिम्स के पारा मेडिकल के आठ विद्यार्थी स्टाइपेंड की व्यवस्था व नियुक्ति में प्राथमिकता दिये जाने व अन्य मांगों को लेकर गत 26 अगस्त से हड़ताल पर हैं. हड़ताल कर रहे विद्यार्थियों ने आंदोलन के अगले चरण में 14 सितंबर से राजभवन के समक्ष धरना शुरू किया था. मंगलवार को धरना का 10 पूरा हो गया.
इससे पहले 19 सितंबर को विद्यार्थियों के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा था. भूख हड़ताल पर बैठे विद्यार्थियों में विनीता कुमारी, किरण कुमारी, संगीता कुमारी, सोनम सिंह, मुनेश्वर महतो, अशोक महतो, प्रेमचंद दास व उमेश कुमार महतो शामिल हैं.