रांची .भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास रविवार को दिवगंत व्यवसायी पवन अग्रवाल के परिजनों से मिले. श्री दास ने इस दौरान परिजनों से घटना की जानकारी ली.
मुलाकात के बाद उन्होंने हत्या में शामिल अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की. श्री दास ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है.
आम लोगों के अलावा व्यापारी भी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने सरकार से मांग की है कि आम जन जीवन की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाये जायें. जेल रोड स्थित आवास पर मुलाकात के दौरान भाजपा नेता संजय सेठ, संजय कुमार जायसवाल और पवन शर्मा आदि उपस्थित थे.