रांची:उग्रवादियों ने शुक्रवार की रात लापुंग थाना क्षेत्र के बड़काखुर्द गांव में जितेंद्र नायक के घर पर फायरिंग की. फायरिंग में जितेंद्र नायक के घर के बाहर बैठे शमीम पन्ना की मौत हो गयी. वह लातेहार के महुआटांड़ थाना क्षेत्र के हीरनगोड़ा गांव के रहने वाले थे और गांव में मेहमानी में आये थे.
फायरिंग में गांव का ही सूरज बारला घायल हो गया. उसे इलाज के लिए रिम्स में भरती कराया गया है. ग्रामीण एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि अब तक जो सूचना मिली है, उससे लगता है कि घटना को पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने अंजाम दिया है. घटना के बाद की गयी छापामारी में एक संदिग्ध को पकड़ा गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. ग्रामीण एसपी ने बताया कि जितेंद्र नायक पहले किसी संगठन में थे.
लेकिन हाल के दिनों में वह उग्रवादी व अपराधी संगठनों के खिलाफ काम कर रहे हैं. इस कारण वह उग्रवादियों के निशाने पर हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद बेड़ो डीएसपी और लापुंग थाना की पुलिस गांव पहुंची. जितेंद्र नायक के घर के सामने से पुलिस ने गोलियों का खोखा बरामद किया है.