रांची: स्वास्थ्य विभाग राज्य भर के स्वास्थ्य उप केंद्रों (एचएससी), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी), जिला अस्पताल व प्रमंडलीय अस्पताल सहित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का नया भवन तैयार कर रहा है.
इसके अलावा सिविल सजर्न कार्यालय, जिला अस्पताल भी बनने हैं. रिम्स में सुपर स्पेशियलिटी विंग का काम पूरा हो चुका है. यह निर्माण केंद्र सरकार के राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम), पिछड़ा क्षेत्र विकास निधि (बीआरजीएफ), समेकित कार्य योजना (आइएपी), मल्टी सेक्टरल डेवलपमेंट प्रोग्राम (एमएसडीपी) व स्वास्थ्य विभाग के फंड से अलग-अलग हुए या हो रहे हैं. 12 वीं पंचवर्षीय (2012-17) के दौरान इस पूरे निर्माण पर दो हजार करोड़ से अधिक खर्च होने हैं.
अकेले रिम्स में ही अभी सौ करोड़ से अधिक का टेंडर निकला है. उधर आरसीएच परिसर नामकुम में स्वास्थ्य निदेशालय का नया भवन बन रहा है. रिनपास में चहारदीवारी रहते एक समानांतर चहारदीवारी बन रही है. दरअसल चालू वित्तीय वर्ष में निर्माण कार्यो पर करीब सात सौ करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं. सीएचसी सहित कुछ अन्य निर्माण में विलंब के कारण निर्माण लागत भी बढ़ रही है. कई सीएचसी की लागत पहले से तय 3.53 करोड़ रुपये के बजाय लगभग पांच करोड़ रुपये हो गयी है. एक तरफ कंस्ट्रक्शन पर तो खूब जोर दिया जा रहा है, दूसरी ओर स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति राज्य भर में खस्ता है.
इन अस्पतालों का निर्माण हो रहा है या होना है
अस्पताल/स्वास्थ्य केंद्र संख्या लागत/यूनिट
स्वास्थ्य उप केंद्र (दो बेड) 1182 0.22 करोड़
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (छह बेड) 101 1.29 करोड़
सामुदायिक स्वा. केंद्र (30 बेड) 150 3.53 करोड़
मदर-चाइल्ड हेल्थ सेंटर (30 बेड) 19 3.75 करोड़
अनुमंडलीय अस्पताल (50 बेड) 02 4.07 करोड़
जिला अस्पताल (100 बेड) 15 12.00 करोड़
क्षेत्रीय (प्रमंडलीय) अस्पताल (200-300 बेड) 04 35.00 करोड़
रांची, दुमका व सरायकेला सुपर स्पेशियलिटी (500 बेड) 03 140.00 करोड़
सिविल सजर्न कार्यालय 21 0.87 करोड़
सुपर स्पेशियलिटी विंग, रिम्स 01 124.00 करोड़ (पूर्ण)
पीएमसीएच+एमजीएम का सुदृढ़ीकरण 02 –
एएनएम+जीएनएम स्कूल 10 –
स्टेट योग सेंटर 01 1.00 करोड़
ट्रॉमा सेंटर 04 1.41 करोड़