Advertisement
सारंडा में सुरक्षा बलों को उड़ाने की साजिश नाकाम
रांची/मनोहरपुर : सारंडा में सुरक्षा बलों की छापेमारी अभियान में शनिवार की शाम 40 किलोग्राम का केन बम बरामद हुआ, जिसे जवानों ने डिफ्यूज कर दिया. जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ दीघा कैंप के सहायक समादेष्टा स्वयं प्रकाश के नेतृत्व में चलाये गये ऑपरेशन करमा के दौरान जवानों ने लैंड माइंस बरामद किया. इसे नक्सलियों ने […]
रांची/मनोहरपुर : सारंडा में सुरक्षा बलों की छापेमारी अभियान में शनिवार की शाम 40 किलोग्राम का केन बम बरामद हुआ, जिसे जवानों ने डिफ्यूज कर दिया. जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ दीघा कैंप के सहायक समादेष्टा स्वयं प्रकाश के नेतृत्व में चलाये गये ऑपरेशन करमा के दौरान जवानों ने लैंड माइंस बरामद किया. इसे नक्सलियों ने जवानों को उड़ाने के लिए लगाया था.
केन बम को बिटकिलसोय-नया गांव सड़क मार्ग की पगडंडी में एक कलवर्ट के नीचे लगाया गया था. जवानों ने कलवर्ट से कुछ दूरी पर ही जमीन में गाड़ कर रखे गये 12 बोर की देसी राइफल भी बरामद की. पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है. सोमवार को नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने झारखंड बंद बुलाया है. इस दौरान सारंडा में सुरक्षाबलों को उड़ाने की नक्सलियों की साजिश थी. सीआरपीएफ 174 के कमांडेट मानस रंजन ने बताया कि ऑपरेशन करमा में केन बम व एक राइफल बरामद हुए हैं. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के मंसूबे कामयाब नहीं होने दिये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement